‘आइटम’ बयान पर बुरे फंसे कमलनाथ, चुनाव आयोग ने तलब की रिपोर्ट

उपचुनाव से पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चौतरफा जटिल समस्या में फंसते नजर आ रहे हैं।

उपचुनाव से पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चौतरफा जटिल समस्या में फंसते नजर आ रहे हैं। चुनावी सभा के दौरान उनके द्वारा दिए गए एक बयान पर चुनाव आयोग ने विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। बता दें कि मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों के लिए 03 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। जबकि इनके वोटों की गिनती 10 नवंबर हो होनी है। ऐसे में कांग्रेस के लिए यह मुसीबत भरा हो सकता है।

चुनावी रैली में दिया था बयान

बताते चलें कि चुनाव आयोग ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के एक चुनावी रैली में दिए ‘आइटम’ बयान पर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। कमलनाथ पर आरोप है कि उन्होंने ग्वालियर के डबरा में चुनावी सभा को संबिधित करते हुए ‘आइटम’ शब्द का उपयोग बीजेपी नेता इमरती देवी के लिए किया था। जिस पर चुनाव आयोग ने रिपोर्ट मांगी है।

जारी है चुनावी घमासान

ज्ञातव्य हो कि इमरती देवी को ज्योतिरादित्य सिंधिया का करीबी माना जाता है। इमरती देवी उन 21 विधायकों में से हैं, जिन्होंने मार्च में कांग्रेस और विधानसभा से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थामा था। जिसके बाद कमलनाथ सरकार धरासाई हो गई थी और मामा शिवराज की ताजपोशी हुई थी। इन्हीं खाली सीटों पर होने जा रहे उपचुनावों के लिए एमपी में चुनावी घमासान जारी है।

राष्ट्रीय महिला आयोग का भी दखल

चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, ‘मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिली रिपोर्ट के आधार पर, हमने एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। जो मंगलवार को आयोग को मिल जाएगी। प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आयोग आगे विचार करेगा। इस क्रम में राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी यह मामला चुनाव आयोग को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा है।

पत्र के जवाब में कमलनाथ ने लिखा

बता दें इससे पहले सीएम शिवराज सिंह भी मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिख चुके हैं। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सोनिया गांधी को लिखे इस पत्र का जवाब देते हुए कमलनाथ ने लिखा कि ‘आप लगातार झूठ परोस रहे हैं। सोनिया गांधी जी को लिखे पत्र में भी झूठ को इतना बढ़ा चढ़ाकर लिखा है कि झूठ भी सरमा जाए।’

Related Articles

Back to top button