कौशांबी: अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़…
सैनी कोतवाली क्षेत्र के गुलामीपुर स्थित एक ढाबे में प्रयागराज की एसटीएफ व स्थानीय पुलिस की संयुक्त
सैनी कोतवाली क्षेत्र के गुलामीपुर स्थित एक ढाबे में प्रयागराज की एसटीएफ व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार की रात छापा मारकर दो हजार लीटर केमिकल बरामद किया है। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है। मामले की जांच चल रही है। पकड़े गए आरोपितों में दो-दो कौशांबी-प्रयागराज और एक जौनपुर जिले का रहने वाला है।
ये भी पढ़ें : सिद्धार्थनगर : बिजली विभाग की मनमानी लोगों से कर रहे अवैध वसूली
सीओ रामवीर सिंह का कहना है कि 10 ड्रमों में केमिकल बरामद किए गए हैं। पकड़े गए आरोपितों में कौशलेश पांडेय पुत्र स्व. दूधनाथ पांडेय प्रयागराज के कोरांव थाने का ग्राम भभ्भौरा निवासी है। सैयद आसिम अब्बास पुत्र कासिम अब्बास कौशांबी के थाना सैना के कड़ा नखास का, गुड्डू उर्फ जमीर अब्बास पुत्र साबिर हुसैन थाना कड़ा का कड़ा मर्दानपुर निवासी है। धर्मेद्र कुमार यादव पुत्र राजनाथ जौनपुर जिले के थाना महाराजगंज के केशवपुर का रहने वाला है। सुजीत पटेल पुत्र श्यामबाबू पटेल प्रयागराज के कीडगंज थाना क्षेत्र में मधवापुर में रहता है। सभी आरोपितों को कोतवाली में लाकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही केमिकल को कब्जे में ले लिया गया है। सीओ का कहना है कि पूछताछ के बाद आला अफसरों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Report – आनंद शुक्ला
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :