सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर क्या हुई बातचीत? अखिलेश यादव ने आज खोला राज

The UP Khabar 

samajwadi party leader akhilesh yadav : अखिलेश यादव ने आज अपने पार्टी कार्यालय पर मीडिया  करते हुए हुए कहा कि हम अपने कार्यकर्ताओं से अपील करते है कि इस समय महामारी का प्रकोप है जिसमें बचाव से ही बचा जा सकता है।
हमने अपने सभी आंदोलन, क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रम को नवरात्रि तक स्थगित कर दिया है.

उत्तर प्रदेश सरकार इस समय बड़े ही बुरे दिन से गुजर रहा है, इस सरकार में भ्रष्टचार, गुंडाराज अपने चरम सीमा पर है।
स्वास्थ सेवाओं का ये हाल है कि न इलाज है न ही दवाई उपलब्ध है। किसानों ने इस सरकार में सबसे ज्यादा आत्महत्या कि है केवल महोबा जनपद में 65 मृत किसानों से हमारे प्रतिनिधि मंडल के लोग मिले है लेकिन अभी तक मृतक किसानों के परिवार को सरकार द्वारा कोई भी सहायता प्राप्त नहीं हुआ है।

सरकार बताए कि उद्योग के लिए आपने क्या किया और यूपी इन्वर्टर सम्मिट में कितना धन आया और वो कौन सा बैंक है जिसने सहयोग प्रदान किया।

अस्पतालों में न दवाई है ना इलाज मिल पा रहा है केरोन से कैसे लड़ेंगे

यूपी में सबसे ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की है। सपा के विधायकों ने महोबा क्षेत्र का दौरा किया। केवल महोबा में 65 किसानों ने आत्महत्या कर ली. जो 3 साल में नही हो पाया वो अब क्या होगा। लखनऊ के आसपास ही महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं-अखिलेश यादव।

गन्ने का भुगतान सबसे पहले बताती है. खाद समेत कई चीजें महंगी हुई. सरकार को अपना संकल्प पत्र पलटना चाहिए। गुंडाराज और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. पूर्वांचल में 70% से ज्यादा किसानों से सपा सरकार ने ही जमीन ले ली थी.

सीएम योगी को सच बोलना चाहिए। मेट्रो को लेकर जो रट लिया वही बोल रहे. गोरखपुर में मेट्रो कब शुरू होगी बतानी चाहिए।

Related Articles

Back to top button