बलिया गोलीकांड : मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह को जिला अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

15 अक्टूबर को दुर्जनपुर गांव में गोलीबारी की घटना के मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह को बलिया जिला अदालत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा। यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स  ने आरोपी को कल लखनऊ से गिरफ्तार किया था। 

बलिया।  15 अक्टूबर को दुर्जनपुर गांव में गोलीबारी की घटना के मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह को बलिया जिला अदालत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा। यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स  ने आरोपी को कल लखनऊ से गिरफ्तार किया था। 

बलिया में SDM और CO की मौजूदगी में हुए हत्या कांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह डब्लू को यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने लखनऊ के गोमतीनगर जनेश्वर मिश्रा पार्क से गिरफ्तार किया है ।

हाथरस : जिस खेत में हुई थी घटना अब उस खेत के मालिक ने कहीं ये बात

इस मामले में आज शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह को लखनऊ तलब किया है ।
सुरेंद्र सिंह घटना के बाद से खुल के आरोपियो के पक्ष में खड़े हैं ।और मीडिया में लगातार हत्यारे का बचाव भी कर रहे हैं ।सेल्फ डिफेंस में गोली चलाने की बात कर रहे हैं ।

कल सुरेंद्र सिंह ने मीडिया से कहा था कि लखनऊ से लेकर बलिया तक पुलिस अधिकारी उनसे धीरेंद्र सिंह को सरेंडर करने के लिये गिड़गिड़ा रहे हैं । विधायक सुरेंद्र सिंह पीड़ित पक्ष पर FIR कराने की मांग कर रहे हैं । कल वे आरोपी के घर भी गये थे ।

इन धारा 147 148 149 302 323 354 504 506 के तहत हुई गिरफ़्तारी 

आपका बता दें कि आज रविवार को  50,000 के इनामी अपराधी धीरेंद्र सिंह पुत्र वीरेंद्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम दुर्जनपुर थाना रेवती जनपद बलिया मुकदमा अपराध संख्या 273 बटे 2020 धारा 147 148 149 302 323 354 504 506 भादवी व 7सी एल ए थाना रेवती जनपद बलिया को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

Related Articles

Back to top button