फर्रुखाबाद : अवैध कारोबार को लेकर सिपाही धर्मेन्द्र व तत्कालीन एसओ करते थे बड़ी उगाही, ऑडियो वायरल

वायरल ऑडियो में साफ सुना जा सकता है कि सिपाही धर्मेन्द्र लकड़ी माफिया के बिना पुलिस की मिलीभगत के काम न करने की धमकी  दे रहा है। 

फर्रुखाबाद में गिड़गिड़ाती पुलिस का ऑडियो वायरल हो रहा है।  लकड़ी व्यवसायी से पैसों के लेनदेन का ऑडियो सोशल  मीडिया पर वायरल हुआ है।  वायरल ऑडियो में साफ सुना जा सकता है कि सिपाही धर्मेन्द्र लकड़ी माफिया के बिना पुलिस की मिलीभगत के काम न करने की धमकी  दे रहा है।  तत्कालीन थानाप्रभारी जयंती गंगवार ने बड़ी रकम  ली थी। 

सिपाही धर्मेन्द्र व तत्कालीन एसओ बड़ी उगाही  करते थे

तत्कालीन थाना प्रभारी का भी ऑडियो  वायरल  हुआ है।  काम न होने पर लकड़ी व्यवसायी रुपये  मांग रहा है। अवैध कारोबार को लेकर सिपाही धर्मेन्द्र व तत्कालीन एसओ बड़ी उगाही  करते थे।

हाथरस : जिस खेत में हुई थी घटना अब उस खेत के मालिक ने कहीं ये बात

अधिकारी बीजेपी नेता के दबाब में बचाने में जुटे है

सिपाही धर्मेन्द्र  बीजेपी नेता का बेहद करीबी बताया जा रहा है। ऑडियो वायरल होने के बाद  पुलिस की सारी पोल  खुली है। ऑडियो से पुलिस के अवैध कारोबार में संलिप्तता की बात सामने आयी है। कई दिनों से सोशल  मीडिया पर ऑडियो  वायरल हो रहा है। वही जिले के अधिकारी बीजेपी नेता के दबाब में बचाने में जुटेहै। यह मामला थाना राजेपुर का है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button