बिहार चुनाव में जिन्ना की एंट्री से राजनीति गरमाई, सभी पार्टियां राजनैतिक रोटियां सेकने में जुटी

बिहार में चुनावों की घोषणा होने के बाद से सभी पार्टियां जोर शोर से अपनी अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसी क्रम में पार्टियों की तरफ से अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा करनी भी शुरू कर दी है।

बिहार चुनाव : बिहार में चुनावों की घोषणा होने के बाद से सभी पार्टियां जोर शोर से अपनी अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसी क्रम में पार्टियों की तरफ से अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा करनी भी शुरू कर दी है। जिसके साथ उम्मीदवारों को लेकर भी एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। आरोप प्रत्यारोप के इस क्रम में बिहार के जाले सीट से कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर राजनीति काफी गर्म है।

राजनीतिक दल अपनी अपनी राजनैतिक रोटियां सेकने में जुट गए

बताते चलें कि जाले विधानसभा सीट से कांग्रेस ने AMU के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे मशकूर उस्मानी को अपना उम्मीदवार बनाया है। उस्मानी पर AMU में छात्र राजनीति के दौरान छात्र संघ अध्यक्ष रहते हुए जिन्ना की तस्वीर लगाने की चर्चाएं जोर पकड़ रही है। जिसके बाद यह सीट और उस्मानी बिहार राजनीति में चर्चा का विषय बन गए और राजनीतिक दल अपनी अपनी राजनैतिक रोटियां सेकने में जुट गए।

ये भी पढ़ें – वाह रे योगी सरकार की एनकाउंटर पुलिस, अपराधियों पर जोर नहीं और महिलाओं पर अत्याचार

बीजेपी के कद्दावर नेता गिरिराज सिंह ने भी मीडिया खबरों का हवाला देते हुए उस्मानी पर AMU में जिन्ना की तस्वीर लगाने का आरोप लगाया। हालांकि इस मामले में मीडिया के जवाब में उस्मानी ने कहा कि “जब मैं छात्रसंघ अध्यक्ष था तो वहां जिन्ना की तस्वीर लगी हुई थी। बात तस्वीर की नही है। मुझे तो यह पता भी नही था कि वहां पर तस्वीर लगी हुई है।

बिहार चुनाव में जिन्ना की एंट्री से राजनीति गर्म जरूर है

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब मीडिया के माध्यम से मुझे तस्वीर लगे होने का पता चला, तो हमने प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखा और पूछा कि इस तस्वीर का क्या करना है। लेकिन प्रधानमंत्री जी का कोई जवाब नही आया। अब मामला जो भी हो लेकिन बिहार चुनाव में जिन्ना की एंट्री से राजनीति गर्म जरूर है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button