भदोही: बाहुबली विधायक विजय मिश्र पर दर्ज़ हुई एक और एफआईआर, लगा रेप का आरोप

भदोही की ज्ञानपुर सीट से विधायक विजय मिश्रा की मुसीबतें दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही हैं। अब उन पर एक युवती ने रेप का मुकदमा दर्ज कराया है। आर्केस्ट्रा में काम करने वाली वाराणसी की युवती के अनुसार विधायक ही नहीं उनके बेटे और परिवार के ही एक अन्य युवक ने भी रेप किया। विधायक की ताकत के कारण पहले वह डर कर मुंबई चली गई थी।

भदोही की ज्ञानपुर सीट से विधायक विजय मिश्रा की मुसीबतें दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही हैं। अब उन पर एक युवती ने रेप का मुकदमा दर्ज कराया है। आर्केस्ट्रा में काम करने वाली वाराणसी की युवती के अनुसार विधायक ही नहीं उनके बेटे और परिवार के ही एक अन्य युवक ने भी रेप किया। विधायक की ताकत के कारण पहले वह डर कर मुंबई चली गई थी। युवती की तहरीर पर विधायक समेत तीनों के खिलाफ गोपीगंज थाने में गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

जान से मारने की धमकी दी

भदोही के पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह पूरे मामले की जानकारी दी। युवती के अनुसार 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान उसे टीम के साथ प्रचार-प्रसार के लिए बुलाया गया था। उस दौरान असलहा दिखाकर विधायक ने कई बार उसके साथ दुराचार किया।

उनके बेटे विष्णु मिश्रा और परिवार के ही विकास मिश्रा ने भी रेप किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। इससे वह डरकर मायानगरी (मुंबई) चली गई। पीड़िता ने कहा कि इन दिनों उनके जेल में उसे न्याय की आस जगी। इस पर वह न्याय की गुहार लगाने पहुंच गई।

इन धाराओं पर मुकदमा दर्ज़ 

ज्ञानपुर के विधायक विजय मिश्र व उनके पुत्र और भतीजे पर धारा 376-डी, 342, 506 में गोपीगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है । कोतवाली प्रभारी गोपीगंज कृष्णानंद राय ने मुकदमा दर्ज किए जाने की पुष्टि की है। उन्‍होंने बताया कि वाराणसी के जैतपुरा इलाके में रहने वाली एक गायिका ने विधायक, उनके पुत्र और भतीजे के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है जिसके आधार पर धारा 323, 506,347,387 वह 487 का अभियोग पंजीकृत किया है। मामले की जांच कर सुबूत जुटाए जाएंगे।

अदालत ने अपील की खारिज 

उन्‍होंने बताया कि विधायक के पुत्र विष्‍णु मिश्रा के खिलाफ कोर्ट की अवमानना का मामला शनिवार को दर्ज किया गया है। अदालत में उन्‍होंने जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी लेकिन अदालत ने उनकी अपील खारिज कर दी है। वह अदालत में हाजिर भी नहीं हुए हैं। अदालत के आदेश पर आईपीसी की धारा 82 के तहत कार्रवाई करते हुए घर पर नोटिस चस्पा कर दी गई थी। अभी तक उन्होंने न्यायालय में सरेंडर नहीं किया। पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही है। जल्द ही न्यायालय से आदेश लेकर विष्णु मिश्रा के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करते हुए सारी सम्पत्ति को जब्त किया जाएगा।

विजय मिश्रा का लंबा आपराधिक इतिहास

ज्ञानपुर सीट से चौथी बार विधायक निर्वाचित हुए विजय मिश्रा का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। 2002 में विजय मिश्रा पहली बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर ज्ञानपुर सीट से चुने गए थे। विजय मिश्रा के खिलाफ एक समय 60 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हुए थे। पिछले दिनों जिला प्रशासन की ओर से उन पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी की गई है। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

अगस्त में विधायक के रिश्तेदार कृष्णमोहन तिवारी ने विजय मिश्रा, उनकी एमएलसी पत्नी रामलली मिश्रा और कारोबारी बेटे विष्णु मिश्रा पर प्रापर्टी हड़पने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। उनकी पत्नी रामलली को हाईकोर्ट से सशर्त जमानत मिली है लेकिन बेटे को जमानत नहीं मिल सकी है। विधायक को मध्य प्रदेश पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इन दिनों वह आगरा जेल में बंद हैं।

एफआईआर के मुताबिक 

एफआईआर मे लिखा है कि मैं भावना उर्फ नेहा पुत्री सतीश मूल निवासी जैतपुरा वाराणसी की रहने वाली हूं। मुझे विधायक विजय मिश्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराना है। वह मेरा वर्ष 2014 से शारीरिक यौन शोषण कर रहे हैं। वर्ष 2014 में विजय मिश्र ने अपना यहां गायन कार्यक्रम कराने हेतु बुलाया था। जब मैं कार्यक्रम करने वहां पहुंची और अंदर कपड़े बदल रही थी तो उसी वक्त विजय मिश्र कमरे में आ गए और मुझे डरा धमका कर मेरा शारीरिक यौन शोषण किया। इसके बाद उन्होंने मुझे धमकी भी थी कि इस विषय में वह किसी को कुछ ना बताएं वरना उसे जान से मार दिया जाएगा।

(पीड़िता )

Related Articles

Back to top button