बीजेपी के विधायक को बैंक ने किया 75 लाख का डिफाल्टर घोषित
THE UP KHABAR
BANK DEAFULTER-भारतीय जनता पार्टी के उन्नाव के विधायक पंकज गुप्ता को बैंक ने डिफाल्टर घोषित कर दिया है, आप को बता दें जिस बैंक ने विधायक पंकज गुप्ता को डिफाल्टर घोषित किया है,वह उनाव की HBCL कॉपरेटिव बैंक है, भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने साल 2013 में 2 करोड़ 25 लाख रुपए का लोन लिया था, जिसको वो आज तक चुकता नहीं कर पाए है।
ये भी पढ़े : आओ सात धर्मों के साथ नए दोस्त बनाएं मज़हब से ऊपर एक और मज़हब बनाए
HCBL कॉपरेटिव बैंक ने विधायक पंकज गुप्ता को 75 लाख रुपये का डिफॉल्टर घोषित किया,बैंक ने विधायक को लोन की धनराशी फैंटसी मोटल्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर दी थी।
HBCL कॉपरेटिव बैंक ने भाजपा विधायक को तब बैंक डिफाल्टर घोषित किया जब विधयक के दिए गए क़िस्त भरने के चेक बाउंस होने लगे, वहीं तहसीलदार ने विधायक के ख़िलाफ़ 2016 में कुर्की व गिरफ्तारी का नोटिस जारी किया था।
ये भी पढ़े : न्यूज़ चैनल का कैमरामैन कोरोना की चपेट में,हेल्पलाइन की सारी सेवाएं ध्वस्त
दूसरी तरफ़ उन्नाव के भाजपा विधायक पंकज गुप्ता ने अपने सफाई में कहा कि बैंक द्वारा 1 करोड़ 40 लाख की आरसी काटी गई थी,उसे तहसील में जमा करा दिया था जबकि HCBL कॉपरेटिव बैंक का दावा है कि 75 लाख का ब्याज बकाया है,जितना लोन था उसे अदा कर दिया है अब बैंक ज़बरदस्ती कर रहा है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :