जानें यूपी के इस IPS ने एक दिन में कैसे कमाए ‘एक मिलियन डॉलर’

जानें यूपी के इस IPS ने एक दिन में कैसे कमाए ‘एक मिलियन डॉलर’

वैसे तो ये बड़ा चौंकाने वाला लगता है कि कोई व्यक्ति एक मिलियन डॉलर जैसी बड़ी रकम एक दिन में कैसे कमा सकता है। लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस में IPS अधिकारी नवनीत सिकेरा ने एक दिन में ये कमाई की है। अपने कर्तव्यों के प्रति हमेशा निष्ठावान रहने वाले एवं अपनी सादगी से लोगों के दिलों में राज करने वाले IPS अधिकारी नवनीत सिकेरा ने यह जानकारी स्वयं अपनी एक फेसबुक पोस्ट में दी है।

एक मिलियन डॉलर की कमाई शीर्षक से लिखी उनकी इस फेसबुक पोस्ट को खबर लिखने तक 57 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है जबकि करीब एक हजार लोगों ने शेयर किया है। हालांकि उनकी यह कमाई वास्तविक कमाई नही है। पढ़ें उनकी फेसबुक पोस्ट….

“हुआ यूं कि पुलिस मुख्यालय लखनऊ एक 10 मंजिला भव्य इमारत है जिसमें बाहर की तरफ अधिकांश कांच की विंडोज लगी हुई हैं । जिनकी सफाई बहुत ही जोखिम भरी और बहुत सावधानी से करनी पड़ती है । मैंने आज नोटिस किया कि मेरे रूम के बाहर 2 लड़के ग्लास की सफाई में लगे हैं । 2 बजे का समय था तेज धूप थी लेकिन वो बड़ी तल्लीनता से अपने काम मे व्यस्त थे।

तभी मुझे आईडिया आया कि लंच टाइम है इन मेहनतकश लड़कों के लिए कुछ करना चाहिए। मैंने ग्लास पैन नॉक किया लेकिन उन्होंने मुझे देखा ही नहीं , फिर मैंने और जोर से नॉक किया तो एक लड़के से आंख मिली , मैंने उसको एक तरफ आने को कहा। मैंने नोटिस किया कि अचानक मेरे इस तरह बुलाने से वह लड़का बहुत घबरा गया था। पर जैसे ही वह विंडो के पास आया ( सभी ग्लास विन्डो फिक्स्ड हैं सिर्फ एक को छोड़कर) मैनें ग्लास विन्डो ओपन किया और पॉलिथीन में रखे 6 केले उनको पकड़ा दिए , मैं बोला मेहनत कर रहे हो कुछ खा लो

पसीने से भरे चेहरे पर जो मुस्कान आयी , कसम से , एक मिलियन डॉलर से भी ज्यादा कमा लिए मैंने”

“बेइन्तहा सुकून मिला मुझे”

Related Articles

Back to top button