झाँसी : दुल्हन की तरह सजी शहर कोतवाली, मुख्य सचिव ने किया महिला हैल्पडेस्क का निरीक्षण
दुल्हन की तरह सजी शहर कोतवाली, मुख सचिव ने किया महिला हैल्पडेस्क का निरीक्षण
मुख्य सचिव आर के तिवारी, सांसद अनुराग शर्मा व अन्य अधिकारी एवं प्रतिनिधि थाना कोतवाली पहुंचे। वहां उन्होने थाना कोतवाली का निरीक्षण करते हुये महिला हैल्पडेस्क को देखा और मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान का लोगो का अनावरण करते हुये निर्देश दिये कि महिलाओ के होने वाले अपराधों पर प्रभावी व त्वरित कार्यवाही करें।
वहां उन्होने कोतवाली परिसर में स्थापित पं0दीनदयाल अन्त्योदय योजना, एनआरएलएम, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ग्राम्य विकास विभाग उ0प्र0, तुलसी महिला स्वयं सहायता समूह प्रेरणा कैन्टीन का फीता काटकर उद्घाटन किया और महिलाओं से उनके उत्पादों की जानकारी ली। उन्होने समूह की महिलाओं से कहा कि आप स्वावलम्बी बने और अन्य महिलाओं को स्वावलम्बी बनने के लिये प्रेरित करें। महिलाओं से बात करते हुये मुख्य सचिव ने कोविड-19 के बचाव के उपायों की जानकारी ली और उन्होने महिलाओं से पूछा कि आप लोगों को आने जाने के दौरान कोई अभद्रता या छेड़खानी होती है यदि ऐसा हो तो तत्काल हेल्पलाइन में निसंकोंच शिकायत दर्ज कराये।
इस मौके पर जनपद नोडल अधिकारी श्रीमती मिनिस्ती एस महानिरीक्षक स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन उ0प्र0 शासन, सीडीओ शैलेष कुमार, एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी, एसपी ग्रामीण राहुल मिठास, पीडीडीआरए, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित एनसीसी, एनएसएस, सिविल डिफेंस, एनजीओ, अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :