सिद्धार्थनगर: शारदीय नवरात्रि के शुभारंभ के अवसर पर प्रदेश सरकार ने नारी सुरक्षा-नारी सम्मान के लिए शुरू किया यह मिशन
शारदीय नवरात्रि के शुभारंभ के अवसर पर प्रदेश सरकार ने नारी सुरक्षा-नारी सम्मान के लिए मिशन शक्ति का शुरुआत की जिसके क्रम में जिला सिद्धार्थनगर में ज़िले के प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य व सांसद जगदम्बिका पाल ने हरी झंडी दिखाकर मिशन शक्ति का भव्य शुभारंभ किया और जागरूकता वाहनों को रवाना किया।
शारदीय नवरात्रि के शुभारंभ के अवसर पर प्रदेश सरकार ने नारी सुरक्षा-नारी सम्मान के लिए मिशन शक्ति का शुरुआत की जिसके क्रम में जिला सिद्धार्थनगर में ज़िले के प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य व सांसद जगदम्बिका पाल ने हरी झंडी दिखाकर मिशन शक्ति का भव्य शुभारंभ किया और जागरूकता वाहनों को रवाना किया।
वही इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों पर कहा कि हर प्रकरण में चाहे वह हाथरस का हो बलरामपुर का हो या गोण्डा का या प्रदेश के किसी भी ज़िले में सी तरह की घटनाएं हुई है उन सभी मामले में कानून ने कठोरता के साथ अपना कार्य किया है सभी प्रकार के अपराधी जेल की सलाखों के पीछे हैं किसी भी अपराधी को हमारी सरकार ने बचाने के का कार्य नही किया है खुले मन से हमने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर सम्भव कोशिश कर के कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया है और अपराधियों के खिलाफ हर प्रकार का दंडात्मक कार्यवाही करके उनको जेल के सलाख़ों के पीछे भेजा जा रहा है.
वही बीएसपी सुप्रीमो मायावती के द्वारा यूपी में महिला अपराधों पर कानून व्यवस्था के दम तोड़ने पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि बहन जी का मैं सम्मान करता हूं लेकिन उनके आरोपों में कोई दम इसलिए नही है क्योंकि हर अपराधी जेल जा चुके हैं किसी भी अपराधी को बचाने के लिए हमारी सरकार ने कोई मुरौवत नही की है किसी पट भी रहम नही किया है बल्कि सख्ती से पेश आयी है तो कानून का राज काम है कानून राज अपना काम कर रहा है कानून का हाथ हर अपराधियों के गिरेबान तक पहुँच रहा है और कानून राज पर कोई उंगली नही उठा सकता है ये कानून किसी को बख्शने वाला नही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :