NEET: परीक्षा में 100 फीसद नंबर लाने का शोयब आफताब ने खोला यह राज
NEET की परीक्षा में 100 फीसद मतलब 720 में से 720 नंबर हासिल करने वाला शोयब आफताब चर्चाओं में
NEET की परीक्षा में 100 फीसद मतलब 720 में से 720 नंबर हासिल करने वाला शोयब आफताब चर्चाओं में है। ओडिशा के रहने वाले शोयब ने कोटा में रहकर नीट की तैयारी की थी। सफलता के बारे में उन्होंने ये राज खोला है।
ये भी पढ़ें – ये हैं देश की टॉप टेन लिस्ट में शुमार सबसे खूबसूरत ‘दबंग आईपीएस महिला ऑफिसर’
राउरकेला, ओडिशा के रहने वाले शोयब ने बताया, ‘मैं कोटा में अपनी मां और बहन के साथ पीजी में रहता हूं। जब देश में कोराना महामारी फैली तो उस वक्त भी मैं मां और बहन के साथ कोटा में ही था। हर राज्य से बसें बच्चों को लेने के लिए कोटा आ रही थीं। मेरे पापा का फोन भी आया कि घर वापस आ जाओ, लेकिन लॉकडाउन के दौरान मैं घर नहीं गया। यहां तक कि ईद भी मैंने कोटा में ही मनाई।
वह कहते हैं, ‘और फिर लॉकडाउन का फायदा यह मिला कि मैं रुका नहीं, मैंने अपनी कमजोरियां दूर की। मैं नीट के सिलेबस में कमजोर टॉपिक्स को बार-बार रिवाइज करता गया। इससे डाउट्स भी सामने आते गए। जो टॉपिक्स मजबूत थे, उन पर ज्यादा फोकस नहीं किया। कोचिंग के दौरान क्लासरूम का होमवर्क डेली करता था और तीनों विषयों को बराबर समय वक्त देता था। मैं रोजाना शेड्युल बनाकर पढ़ाई करता हूं और हर सब्जेक्ट को अलग-अलग वक्त देता हूं।’
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :