7 महीने बाद फिर शुरू हुई तेजस एक्सप्रेस, यात्रा करने से पहले जान लें सभी गाइडलाइंस
देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस की सेवाएं आज से शुरू हो जाएंगी। लखनऊ-नई दिल्ली (ट्रेन नंबर
देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस की सेवाएं आज से शुरू हो जाएंगी। लखनऊ-नई दिल्ली (ट्रेन नंबर अप 82501/डाउन 82502) और अहमदाबाद से मुंबई (ट्रेन नंबर अप 82902/ डाउन 82901) आज पटरी पर लौट रही है। इनकी सेवाएं कोरोना महामारी के कारण 19 मार्च से बंद चल रही थी। ये दो तेजस एक्सप्रेस सर्विसेज किसी कॉरपोरेट एंटिटी द्वारा शुरू की गई देश में पहली ट्रेन सेट है। इसे इंडियन रेलवे की सब्सिडियरी आइआरसीटीसी द्वारा संचालित किया जाता है। बता दें, आरोग्य सेतु एप हर पैसेंजर के पास रहना जरूरी होगा।
ये भी पढ़ें – ये हैं देश की टॉप टेन लिस्ट में शुमार सबसे खूबसूरत ‘दबंग आईपीएस महिला ऑफिसर’
ट्रेन में लगातार होता रहेगा सेनेटाइजेशन का काम
ट्रेन में डिब्बों, पैंट्री कार और शौचालय को थोड़े थोड़े अंतराल पर सेनेटाइज किया जाएगा। यात्रियों के सामान को भी सेनेटाइज किया जाएगा। इसके लिए एक्स्ट्रा कर्मचारी लगाए गए हैं। ऐसी सभी जगहें जहां यात्री छूते हैं उन्हें थोड़ी थोड़ी देर पर सेनेटाइज किया जाएगा। सर्विस ट्रे और ट्रॉली को भी सेनेटाइज किया जाएगा।
सभी यात्रियों को कोविड-19 बचाव किट दिया जाएगा
आईआरसीटीसी ने कहा है कि ट्रेन में लोगों के बीच सुरक्षित दूरी सुनिश्चित करने के लिये एक-एक सीट को खाली रखा जायेगा। यात्रियों के ट्रेन में सवार होने से पहले उनके शरीर के तापमान की जांच की जायेगी। एक बार सीट पर बैठ जाने के बाद यात्रियों को सीट बदलने की मंजूरी नहीं होगी। आईआरसीटीसी ने कहा कि सभी यात्रियों को कोविड-19 बचाव किट प्रदान की जाएगी। इस किट में हैंड सेनेटाइजर, मास्क, फेस शील्ड और दस्ताने होंगे। ट्रेन के सभी डिब्बों को नियमित तौर पर स्वच्छ किया जायेगा।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :