फतेहपुर : केंद्रीय मंत्री ने शिक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र

जिले में 69000 शिक्षक भर्ती में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को उनका नियुक्ति पत्र देते हुए जिले से सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने उन्हें शुभकाननाएँ दीं

फतेहपुर। जिले में 69000 शिक्षक भर्ती में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को उनका नियुक्ति पत्र देते हुए जिले से सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। साथ ही अपने अपने विद्यालयों में पूरी निष्ठा व ईमानदारी से बच्चों को पढ़ाने का संकल्प लेने की भी बात कही।

युवाओं ने सरकार के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया था

आपको बताते चलें कि प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती हुई थी, जिसमें सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नही मिल पाया था और यह भर्ती किसी कारण से कोर्ट में रुकी हुई थी। हाल ही रोजगार को लेकर युवाओं कई बार प्रदर्शन किया एवं पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाते हुए युवाओं ने सरकार के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया था।

ये भी पढ़ें – ये हैं देश की टॉप टेन लिस्ट में शुमार सबसे खूबसूरत ‘दबंग आईपीएस महिला ऑफिसर’

फतेहपुर से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे गए

जिसके बाद प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने 69000 शिक्षक भर्ती में शेष पड़ी 31000 रिक्तियों में तत्काल नियुक्तिपत्र देने के आदेश दिए थे। और अन्य विभिन्न विभागों से रिक्तियों की संख्या मांगी थी। ताकि आगे वैकेंसी निकालकर युवाओं को रोजगार दिया जा सके। इसी क्रम में फतेहपुर से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे गए। इस अवसर पर जिले से सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, खागा विधायक कृष्णा पासवान, सदर विधायक विक्रम सिंह, बिंदकी विधायक करन पटेल, डीएम संजीव सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देकर केंद्रीय मंत्री ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। साथ ही संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग देश का भविष्य बनाने में अहम भागीदारी निभाते हैं। विद्यालय को शिक्षा का मंदिर मानकर आने बच्चों को भगवान मानकर कर अपना काम करेंगे तो बच्चों का भविष्य अवश्य उज्जवल होगा। और देश आगे बढ़ेगा।

रिपोर्ट – भूपेंद्र सिंह चौहान 

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button