आजमगढ़: पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर चोर हुए गिरफ्तार
पुलिस बल द्वारा आपस में अपराध एवं अपराधियों के बारे में चर्चा कर रहे थे कि थोड़ी देर में मुखबिर ने आकर बताया कि जिसकी फोटो आपने भारतीय स्टेट बैंक सरायमीर में लाकर तोड़ते हुए दिखाई थी उसको मैं पहचान गया हूं उसका नाम पिंटू है।
आजमगढ़:- पुलिस बल द्वारा आपस में अपराध एवं अपराधियों के बारे में चर्चा कर रहे थे कि थोड़ी देर में मुखबिर ने आकर बताया कि जिसकी फोटो आपने भारतीय स्टेट बैंक सरायमीर में लाकर तोड़ते हुए दिखाई थी उसको मैं पहचान गया हूं उसका नाम पिंटू है। वह नाम ही चोर है और असला हमेशा लेकर चलता है। वह इस समय रेलवे क्रॉसिंग पुना पोखरा के पास खड़ा अपने साथियों का इंतजार कर रहा है।
इस सूचना पर पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर तेज रफ्तार से क्रॉसिंग की तरफ बढ़े की पुलिस की गाड़ी दूर से आते देख तेजी से उसकी राशि के पार भागने लगा पुलिस बल से गिरता देख तमंचा निकालकर लक्ष्य बनाकर जान से मारने की नियत से पुलिस बल पर फायर कर दिया। पुलिस बल द्वारा प्रशिक्षित तरीके से अपना बचाव कर अभियुक्त को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। और नाम पता पूछे जाने पर उसने अपना नाम पिंटू पुत्र बंसराज निवासी पवई लाडपुर थाना सरायमीर आजमगढ़ बताया अभियुक्त की तलाशी पर एक तमंचा एक खोखा कारतूस 315 बोर ₹4200 रुपए नगद बरामद हुएबरामद पैसे के बारे में पूछने पर बताया कि मैंने अपने साथियों के साथ कई दुकानों में चोरियां की है यह पैसा उन्हीं चोरियों में मेरे हिस्से का है पकड़े गए व्यक्ति से पूछने पर कि इस समय यहां क्या कर रहे हो तो बताया कि मैं अपने साथियों का इंतजार कर रहा हूं।
जिनके साथ मिलकर हम लोग आज खपढ़ागांव में काशी गोमती ग्रामीण बैंक में चोरी करने वाले थे पुलिस बल द्वारा आने वाले व्यक्ति का इंतजार करने लगेकी थोड़ी देर बाद कस्बा सरायमीर की तरफ से एक व्यक्ति इधर उधर देखता हुआ। आता दिखाई दिया तो पिंटू ने बताया कि वह जो आ रहा है वही सोनू सरोज है उसके पास भी असलहा होगा जैसे ही वह व्यक्ति पुलिस वालों के पास आया कि अचानक घेर कर पकड़ लिया गया और नाम पता पूछे जाने पर अपना नाम सोनू सरोज निवासी भ ढ़ सारी थाना मेहनगर बताया जिसकी तलाशी लेने पर एक तमंचा 12 बोर एक जिंदा कारतूस ₹800 नगद बरामद हुए जिनके बारे में पूछा गया तो बताया कि सरायमीर में चोरी किया था जिसमें किराने की दुकान से रिफाइंड व तेल भी उठा ले गए थे तो पैसा तो हम लोगों ने उसी दिन बांट लिया था.
आज अजय गुप्ता ने तेल व रिफाइंड की बिक्री के बाद मुझे पैसा दिया था वही है गिरफ्तार अभियुक्त पिंटू से कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि मैं अकेले भारतीय स्टेट बैंक सरायमीर में बैंक के सामने लगे कदम के पेड़ पकड़ कर ऊपर जाकर बैंक की छत के रास्ते अंदर चोरी और बैंक का लाकर तोड़ने गया था परंतु असफल रहा इसके अलावा मैंने अपने साथी अजय गुप्ता सुरही बुजुर्ग सरायमीर और सोनू के साथ मिलकर कई चोरियां की पुनामैंने अजय गुप्ता को मोती चौहान से मिलकर ग्राहक सेवा केंद्र में चोरी किया था जिसमें करीब ₹15000 मिले थे महाजनी टोला में जूते की दुकान में चोरी किया था जिसमें अजय गुप्ता मोती चौहान और सोनू सरोज से और उसी दी हमने एक कपड़े की दुकान में चोरी किया था जिसमें कुछ पैसे मिले थे उसी दिन हम लोगों ने किराने की दुकान में चोरी किए थे इसके अलावा हम लोग एक दिन मुर्गे की दुकान में चोरी किए थे जिससे ₹60000 मिले थे इसके अलावा एक और मुर्गे की दुकान में चोरी करने गए थे। पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेजा।
रिपोर्ट- अमन गुप्ता
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :