कन्नौज : महिला से अश्लील बातें करने का चौकी इंचार्ज का ऑडियो आया सामने

कन्नौज में एक महिला ने चौकी इंचार्ज पर अश्लील बातें करने का गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत की । महिला ने बातचीत का कॉल रिकॉर्डिंग ऑडियो भी एसपी के सामने प्रस्तुत किया । मामले में एसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक को जांच सौंपते हुए उचित कार्रवाई की बात कही है ।
बताते चलें कि कन्नौज जिले के कस्बा खंडनी निवासी एक महिला ने एसपी अमरेन्द्र प्रसाद को एक प्रार्थना पत्र देते हुए खड़नी चौकी इंचार्ज की शिकायत की । महिला ने बताया कि उसके गांव के प्रधान और उसके साथी ने उसके साथ मारपीट करते हुए छेड़छाड़ की थी।
जिसकी शिकायत उसने चौकी इंचार्ज राजीव सिंह से की । जिसमें राजीव सिंह मामले की विवेचना कर रहे थे । उस विवेचना के दौरान ही चौकी इंचार्ज राजीव सिंह अक्सर रात में कॉल करते थे और उस पर अश्लील बातें करते थे और उसके साथ गलत संबंध बनाने का दबाव डाल रहे हैं ।
मामले में पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद ने महिला के प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए चौकी इंचार्ज पर लगे आरोप की जांच अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार को सौंप दी है । और महिला और प्रधान के बीच के मामले की विवेचना महिला थाना अध्यक्ष को दे दी है ।

महिला व चौकी इंचार्ज के बीच कॉल रिकार्डिंग ट्रांसक्रिप्ट – 

 
चौकी इंचार्ज  हेलो।
महिला-  हां सर ,
चौकी इंचार्ज  क्या कर रही  हो।
महिला –  लेटे हैं सर।
चौकी इंचार्ज –  चलो उठ जाओ उठके बैठो।
महिला – हां सर लेटे हैं।
चौकी इंचार्ज –  पति संग लेटी हो।
महिला –  नहीं सर पति के साथ नहीं लेटे हैं अलग लेटे हैं।
चौकी इंचार्ज-  पति के साथ लेटे हो या अलग कहीं।
महिला-  नहीं साथ नहीं लेटे अलग ही लेटे हैं वो मच्छरदानी में लेटे हैं दरवाजे के पास।
चौकी इंचार्ज – अरे मेरे संग कब लिटियो पहले या बताओ।
महिला – आपके साथ गलत बात है महाराज।
चौकी इंचार्ज-  क्या हुआ।
महिला –  गलत है।
चौकी इंचार्ज  कोई बात नहीं आज के अलावा हम कभी कुछ कहेंगे नहीं।
महिला – नहीं कहना मतलब अब लेटने वाली बात है तो यह कैसे हो पाएगा।
चौकी इंचार्ज -एक बात बताएं।
महिला – हां सर।
चौकी इंचार्ज – तुम बहुत कुछ थी और कुछ नहीं हो पता नहीं क्या हो गया तुम्हें चलो कोई बात नहीं ठीक है.
महिला – हां सर।
चौकी इंचार्ज- और जो तुमने कहा वह ठीक है और आराम से सो जाओ ।
महिला-  सर क्या बात है। क्या हुआ
चौकी इंचार्ज – अरे हम क्या बताएं एक चीज हमें बालक मत।
महिला – अरे सर आप तो ऐसी बातें करने लगते हैं।
चौकी इंचार्ज-  तुमने सारा सुनने के बाद सब जीरो कर दिया।
महिला –जीरो नहीं सर आप बताओ तो।
चौकी इंचार्ज – हमसे क्या इच्छा है मुंह से बोल नहीं सकती तुम।
चौकी इंचार्ज-  हेलो।
महिला – हां सर।
चौकी इंचार्ज – देखो बोलो ठीक है यह नहीं है के हम कोई बीमार हो जो तुम्हारी इच्छा हो हां या ना।
 महिला – नहीं सर हम तो सो गए थे हम तो घबरा गए एकदम आपको फोन आएगो  11:30 पर सो गए थे सर।
चौकी इंचार्ज – तुम आराम से सो मैं कुछ नहीं कह रहा हूं।
महिला – आपको फोन आओ तो हम जगे हमने देखो इतनी रात में फोन कहने  को आओ
चौकी इंचार्ज – मैंने एक एक शब्द कहा मुझे पहचान नहीं पा रही हो नहीं पहचान पा रही कोई बात नहीं।
महिला – सर कल पहचान लिया था आपको।
रिपोर्ट :- पंकज श्रीवास्तव

Related Articles

Back to top button