डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा पहुंचे रायबरेली, शिक्षकों को प्रदान किया नियुक्ति पत्र

प्रदेश में बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था पर विपक्षियों द्वारा लगातार जारी हमले के जहां सीएम योगी ने लखनऊ में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए परिषदीय विद्यालयों में नियुक्त होने वाले शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए वही आज डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा अपने प्रभार वाले जिले रायबरेली पहुंचे और जिले में चयनित 562 शिक्षकों मे से प्रतीकात्मक रूप में 20 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

रायबरेली: प्रदेश में बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था पर विपक्षियों द्वारा लगातार जारी हमले के जहां सीएम योगी ने लखनऊ में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए परिषदीय विद्यालयों में नियुक्त होने वाले शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए वही आज डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा अपने प्रभार वाले जिले रायबरेली पहुंचे और जिले में चयनित 562 शिक्षकों मे से प्रतीकात्मक रूप में 20 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इससे पहले डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पार्टी के विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की इसके बाद कलेक्ट्रेट के एनआईसी भवन में मुख्यमंत्री के ऑनलाइन कार्यक्रम में शिरकत की।

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने आज रायबरेली में परिषदीय विद्यालयों में चयनित शिक्षकों को एनआईसी और इंदिरा गाँधी सभागार में नव नियुक्त शिक्षको को नियुक्ति पत्र दिए। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने मीडिया के सामने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का बखान किया वही बलिया कांड पर बोले कि सरकार दोषियों पर सख्त कार्यवाही करेगी। विपक्ष द्वारा कानून व्यवस्था पर लगातार हो रहे हमले पर उनका कहना था कि विपक्ष हताश और निराश हैं, वह घटना को बढ़ा चढ़ा कर सरकार को बदनाम करने का प्रयास करता है।

रिपोर्ट- असद खान, रायबरेली

Related Articles

Back to top button