लखनऊ : बीए जागरूक फेस 2 कैंपेन की हुई शुरुआत

आज बदलाव संस्था द्वारा बीए जागरूक फेस 2 कैंपेन की शुरुआत अल्पसुविधा प्राप्त क्षेत्र बसंत कुंज

आज बदलाव संस्था द्वारा बीए जागरूक फेस 2 कैंपेन  की शुरुआत अल्पसुविधा प्राप्त क्षेत्र बसंत कुंज योजना सेक्टर पी दुबग्गा में क्षेत्रीय सभासद प्रतिनिधि रितेश पटेल, आशा कार्यकत्री तथा समुदाय के लगभग 50 लोगों की उपस्थिति में की गयी। इस अवसर पर बदलाव संस्था के संस्थापक शरद पटेल, प्रोग्राम मैनेजर भावना राई, चुन्नी लाल, राम वर्मा, महेंद्र प्रताप सुनील मौर्य आदि उपस्थित रहे।

आज के प्री लॉंच कैंपेन का विषय था “स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच हेतु समुदाय और कर्तव्य वाहकों मे समझ”। समुदाय के लोगों ने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को सभासद प्रतिनिधि पटेल के सामने रखा, समुदाय के प्रतिनिधि अशोक कुमार ने बताया “कि जब से लॉकडाऊन हुआ तब से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंद ही रहता है, जिससे समुदाय के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं हेतु बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं, और लोगो को लगभग 10 किलोमीटर दूर बलरामपुर अस्पताल या काकोरी अस्पताल जाना पड़ता हैं या कर्जा लेकर झोलाछाप प्राइवेट डॉ को दिखाना पड़ता हैं”। जिस पर क्षेत्रीय सभासद प्रतिनिधि श्री रितेश पटेल ने समुदाय से वादा किया कि एक माह के अंदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को खुलवाएंगे तथा प्रत्येक माह एक स्वास्थ्य शिविर समुदाय मे लगवाएंगे।

युवाओं द्वारा किया जाएगा समुदाय को जागरूक
बदलाव द्वारा 12 युवाओं को इस कैंपेन के लिए चयनित किया गया हैं। यह युवा आईसीपीडी के मुद्दों जैसे मात्रत्व स्वास्थ्य एव कुपोषण, लैंगिक भेदभाव, माहवारी स्वास्थ्य प्रबंधन, भ्रांतियाँ व रूढि़वादी सोंच जैसे बाल विवाह, बालिका शिक्षा आदि मुद्दों पर कार्य करेंगे। यह समुदाय मे लोगों को इन मुद्दों पर जागरूक करेंगे तथा संबन्धित कर्तव्य वाहकों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे। यह कार्यक्रम फाउंडेशन के सहयोग से 4 जिलो और 7 युवा केन्द्रित परिवर्तनकारी संस्थाओं द्वारा संचालित किया जा रहा हैं।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button