कोरोना से हुए नुकसान के बाद फेस्टिव सीजन में ऑटो इंडस्ट्री ने पकड़ी रफ्तार, 26.45% बढ़ी बिक्री
आर्थिक मद्दी से जूझ रहे ऑटोमोबाइल सेक्टर का ग्राफ फिर से चढ़ने लगा है. कोविड 19 और लॉकडाउन की वजह से रेंग रहे ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक बार फिर से तेजी दिखने लगी है.
सिआम के आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री साल भर पहले की 16,56,658 इकाइयों की तुलना में 11.64 प्रतिशत बढ़कर 18,49,546 इकाइयों पर पहुंच गई. इस दौरान 12,24,117 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई, जो साल भर पहले की 10,43,621 इकाइयों की तुलना में 17.3 प्रतिशत अधिक है. स्कूटरों की बिक्री साल भर पहले की 5,55,754 इकाइयों की तुलना में मामूली बढ़कर 5,56,205 इकाइयों पर रही.
जुलाई-सितंबर 2020 की तिमाही में यात्री वाहनों की बिक्री पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि से 17.02 प्रतिशत बढ़कर 7,26,232 इकाई रही. साल भर पहले यह 6,20,620 इकाई रही थी. सितंबर तिमाही के दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री इस वित्त वर्ष में 46,90,565 इकाई रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 46,82,571 इकाई थी.
सियाम द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर में पैसेंजर वाहनों की बिक्री 26.45 फीसदी बढ़कर 2,72,027 यूनिट्स हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में 2,15,124 पैसेंजर वाहनों की बिक्री हुई थी. SIAM की नई रिपोर्ट्स के अनुसार दोपहिया वाहनों की बिक्री भी 11.64 फीसदी बढ़कर 18,49,546 यूनिट्स हो गई है,
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :