श्रीकृष्ण विराजमान की याचिका पर मथुरा जिला अदालत में आज होगी सुनवाई

अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है, अब मथुरा में जन्मभूमि पर ‘श्रीकृष्ण

अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है, अब मथुरा में जन्मभूमि पर ‘श्रीकृष्ण विराजमान’ को लेकर अदालती लड़ाई शुरू हो गई है। इस मामले में दाखिल की गई श्रीकृष्ण विराजमान याचिका पर आज मथुरा जिला जज की अदालत में सुनवाई होगी।

झांसी : महिला सिपाही ने छेड़खानी करने वाले मनचले को सिखाया सरेबाजार ऐसा सबक कि ….

श्रीकृष्ण विराजमान द्वारा श्रीकृष्ण जन्मभूमि की 13.37 एकड़ भूमि के स्वामित्व की मांग की जा रही है। इसी के साथ याचिका में ईदगाह को हटाने की भी मांग की गई है। इससे पहले सिविल जज की अदालत से ये याचिका खारिज कर दी गई थी। अब जिला जज याचिका पर फैसला लेंगे।

क्या होगा आज?
श्रीकृष्ण विराजमान की याचिका पर सुनवाई के दौरान आज क्या-क्या होगा ये समझिए-
1. सिविल कोर्ट द्वारा खारिज याचिका का ज़िला जज संज्ञान लेंगे
2. याचिका को स्वीकार या अस्वीकार करने पर फैसला आ सकता है
3. मामले के स्वीकार होने के बाद प्रतिवादी पक्ष को नोटिस भेजा जाएगा
4. कोर्ट प्रतिवादी पक्ष को अपनी बात रखने के लिए बुलाएगा

बता दें कि इससे पहले 12 अक्टूबर को जिला जज की अदालत ने श्रीकृष्ण विराजमान के वकीलों की दलील को करीब दो घंटे तक सुना और उसके बाद मामले में 16 अक्टूबर की तारीख दे दी थी। याचिका में श्रीकृष्ण जन्मस्थान ट्रस्ट, श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान, शाही ईदगाह मस्जिद कमेटी और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को पार्टी बनाया है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

 

Related Articles

Back to top button