हाथरस केस : राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर योगी पर साधा निशाना
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह ने गुरुवार को अपने twitter हैंडल से सिलसिलेवार टवी्ट कर यूपी की योगी सरकार पर ताबड़तोड़ हमलें किए।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह ने गुरुवार को अपने twitter हैंडल से सिलसिलेवार टवी्ट कर यूपी की योगी सरकार पर ताबड़तोड़ हमलें किए।
फ़र्ज़ीवाड़ा: हाथरस मामले में बलात्कारियों को बचाने के लिये आदित्यनाथ सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्यन्यायाधीश की अदालत में फ़र्ज़ी शपथ पत्र दिया, अमेरिका की वेबसाइट का पन्ना चेप कर हाथरस में दंगे की साज़िश बता दी 19 लोगों पर देशद्रोह भी लगा दिया, आदित्यनाथ सरकार पर FIR की जाय। pic.twitter.com/3wgW7t0Wqn
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) October 15, 2020
इससे पहले आप सांसद ने सहारनपुर में एक महिला के साथ 03 लोगों द्वारा गैंगरेप के मामलें का उल्लेख करते हुए ट्वीट किया कि गैंगरेप पीड़िता को पुलिस की धमकी बयान वापस लो वरना बच्चों पर केस कर देंगे, आदित्यनाथ सरकार का हाथ बलात्कारियों के साथ। आज ही किए गए एक अन्य ट्वीट में आप प्रभारी ने कहा कि रक्षक बने है भक्षक, आदित्यनाथ जी के राज में बलात्कार की बोली लग रही है और थाने दलालों का केंद्र बने है, आगरा में किशोरी से दुष्कर्म के बाद थाने में उसके इज्जत की बोली डेढ़ लाख लगाई गई।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :