बिना पार्लर जाए घर में करे फेशियल व पाएं सुंदर त्वचा, बस इन सरल स्टेप्स को करे फॉलो
फेशियल से चेहरे पर निखार तो आता ही है साथ ही दाग-धब्बे कम हो जाते हैं और त्वचा में कसाव भी आता है, लेकिन आप यदि हर महीने फेशियल के लिए पार्लर नहीं जाना चाहती तो आसानी से घर में मौजूद चीज़ों से ही पार्लर जैसा फैशियल कर सकती है.
वह भी बिल्कुल आसान तरीके से। चलिए आपको बताते हैं कैसे घरेलू चीज़ों से ही आप फेशियल करके न सिर्फ पार्लर के पैसे बचा सकती हैं, बल्कि बिना किसी साइड इफेक्ट के दमकती त्वचा भी पा सकती हैं।
बालों को अच्छी तरह बांधकर शहद, गुलाबजल या क्लीजिंग क्रीम से चेहरे पर 2 मिनट मसाज करें। इससे अतिरिक्त ऑयल और धूल-मिट्टी निकल जाएगी।
स्टेप 2 : स्क्रबिंग
1 टीस्पून ओटमील + 1 टीस्पून शहद + ऑलिव ऑयल
1 टीस्पून शहद + 1 टीस्पून पानी + 1 टीस्पून चीनी
स्किन एक्सफोलिएट करने के लिए आप मार्केट से कोई भी स्क्रब चुन सकती हैं। इसके लिए हल्के हाथों से सर्कुलेशन मोशन में 3-4 मिनट चेहरे की मसाज करें और फिर स्पंज या पानी से साफ कर लें।
स्टेप 3 : स्टीम
इसके बाद एक पतीले में पानी गर्म करके मुंह को तौलिए से ढककर स्टीम लें। पानी में रोजमेरी या कैमोमाइल ऑयल की कुछ बूंदें डाल लें। स्टीम लेने के बाद स्टीक से ब्लैकहैड्स या व्हाइटहैड्स रिमूव कर लें।
स्टेप 4: मॉइश्चराइजर
स्किन के हिसाब से कोई भी मॉइश्चराइजर अप्लाई करें। आप चाहे तो बादाम तेल, नारियल तेल या कोई क्रीम भी लगा सकती हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :