आजमगढ़ : 17 सूत्री मांगों लेकर छात्र -छात्राओं ने किया आंदोलन

महाविद्यालय में समस्याओं के निराकरण हेतु व प्रचार व प्रबंधक के खिलाफ उचित कार्रवाई के लिए डीएवी पीजी कॉलेज के छात्रों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़:- डीएवीपीजी कॉलेज के छात्र संघ पदाधिकारी वह छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर महाविद्यालय में आंदोलन किया। थानाध्यक्ष कोतवाल आजमगढ व डीएवी के समस्त प्रबंधक डीएवीपीजी कॉलेज आजमगढ़ में छात्रों की 17 सूत्री मांगों को 10 दिन के अंदर करने का आश्वासन लिखित व मौखिक रूप से दिया था।

जिसमें एक भी समस्या का समाधान नहीं हुआ

लेकिन महाविद्यालय प्रशासन व प्रबंधक रूप से मुख बाधित बंद कर बैठा हुआ है। महाविद्यालय परिषद में छात्र-छात्राओं की मांगों को अनदेखा कर रहे है। आज लगभग 15 दिन हो गया जिसमें एक भी समस्या का समाधान नहीं हुआ।

इसी क्रम में आज डीएवी पीजी कॉलेज के छात्रों ने जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा मांग किया। कि छात्र-छात्राओं की बुनियादी समस्याओं को जल्द से जल्द प्रबंधक व प्रचार के खिलाफ उचित कार्रवाई करें नहीं तो आगे चलकर छात्र-छात्राएं पदाधिकारी व आंदोलन बनने के बाद होंगे दिए गए।

अभिषेक कुमार, आनंद यादव आदि लोग उपस्थित थे

ज्ञापन देने वालों में अमर बहादुर यादव डीएवी पीजी कॉलेज अध्यक्ष रौनक सिंह, शैलेश कुमार, संजय यादव, सुनील कुमार विकास यादव, विशाल यादव रोशन यादव, सौरभ तिवारी अभिषेक कुमार, आनंद यादव आदि लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट -अमन गुप्ता 

Related Articles

Back to top button