लखनऊ : त्यौहारी सीजन को लेकर CM की महत्वपूर्ण बैठक
आज शाम 6 बजे नवदुर्गा, दशहरा और दीपावली पर्व के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानून
आज शाम 6 बजे नवदुर्गा, दशहरा और दीपावली पर्व के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मुख्यसचिव आर के तिवारी, अपर मुख्यसचिव गृह अवनीश अवस्थी,डी जी पी हितेश चन्द्र अवस्थी प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के अलावा सभी मंडलों के मंडलायुक्त,जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक,आईजी,डीआईजी मौजूद रहेंगे।
शासन स्तर से पहले ही नवदुर्गा पूजा को लेकर गाइडलाइन जारी की जा चुकी है। बता दें, यूपी में 15 अक्टूबर से प्रदेश में लगभग सारी गतिविधियां ‘अनलॉक’ हो जाएंगी। शर्तों के साथ स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति दे दी गई है। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की ओर से गुरुवार को जारी गाइडलाइंस में कहा गया है कि धार्मिक व राजनीतिक कार्यक्रम भी सोशल डिस्टेंसिंग और बचाव के प्रोटोकॉल के साथ आयोजित हो सकेंगे। इससे दुर्गा पूजा के पंडाल, रामलीला के आयोजन आदि का रास्ता साफ हो गया है।
15 अक्टूबर से सभी धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुमति दे दी गई है और इसमें 100 तक की संख्या का प्रतिबंध हटा लिया गया है। कार्यक्रम यदि बंद स्थान, हाल या कमरे में है तो उसकी कुल क्षमता के 50% जो कि अधिकतम 200 व्यक्तियों तक हो सकते हैं, शामिल हो सकेंगे। इस दौरान फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजर की उपलब्धता अनिवार्य होगी।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :