लखनऊ : छत्रवृत्ति घोटाले पर सरकार कराएगी कॉलेजों की जांच

उत्तर प्रदेश सरकार ने अब छात्रवृत्ति घोटाले की आशंका को देखते हुए निजी बीएड व बीटीसी कॉलेजों की

उत्तर प्रदेश सरकार ने अब छात्रवृत्ति घोटाले की आशंका को देखते हुए निजी बीएड व बीटीसी कॉलेजों की जांच कराने के आदेश दिए हैं। पहले चरण में प्रत्येक मंडल के एक जिले के सभी निजी बीएड व बीटीसी कॉलेजों की जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ें- लखनऊ:समाजवादी पार्टी संस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव जी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव…

ऐसी आशंका है कि बहुत सारे निजी कॉलेज केवल छात्रवृत्ति के लिए ही चल रहे हैं। यह कॉलेज मानक तक पूरे नहीं करते हैं। स्टॉफ की नियुक्ति कागजों पर है। एक ही कैंपस में बीएड, बीटीसी, ट्रेडिशनल कोर्स और फॉर्मेसी जैसे कॉलेज चलाए जा रहे हैं।

प्रमुख सचिव समाज कल्याण व अल्पसंख्यक कल्याण बीएल मीणा ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। पहले चरण में प्रदेश के 18 जिलों में कॉलेजों की जांच के लिए जांच समिति भी गठित कर दी गई है। निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण सी इन्दुमती की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति बनाई गई है। इसमें समाज कल्याण के सहायक निदेशक सिद्धार्थ मिश्र व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के उप निदेशक अजीत प्रताप सिंह सदस्य बनाए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि प्रत्येक मंडल के किसी एक जनपद के सभी निजी बीएड व बीटीसी कॉलेजों की जांच की जाए। जांच में जिला प्रशासन का भी सहयोग लिया जा सकता है। जांच समिति को जल्द से जल्द जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button