देहरादून : 8 महीने से डिरेल शताब्दी आज से अपने ट्रैक पर, जानिए किस रुट पर दौड़ेगी एक्सप्रेस

देहरादून-दिल्ली के बीच वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन आज से चलेगी। ट्रेन का संचालन करीब आठ महीने बाद

देहरादून-दिल्ली के बीच वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन आज से चलेगी। ट्रेन का संचालन करीब आठ महीने बाद शुरू हो रहा है। ट्रेन के चलने से देहरादून से दिल्ली और दिल्ली से देहरादून आने वाले रेल यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ें- लखनऊ:समाजवादी पार्टी संस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव जी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव…

स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर ने बताया कि लॉकडाउन के कारण 22 मार्च को ट्रेनों का संचालन बंद हो गया था। अनलॉक में रेलवे धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन शुरू कर रहा है। देहरादून स्टेशन से अभी तीन ट्रेनें चल रही हैं। इसमें दून-कोटा नंदादेवी, दून-दिल्ली जनशताब्दी और नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं।

गुरुवार से देहरादून और दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन भी शुरू हो जाएगा। ट्रेन दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर ट्रेन देहरादून आएगी। यहां से शाम को चार बजकर 55 मिनट वापस दिल्ली के लिए रवाना होगी। बताया कि त्योहरी सीजन में शताब्दी के चलने से रेल यात्रियों को फायदा मिलेगा। ट्रेनों में लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button