लखनऊ : विदेशों से मदद लेकर अयोध्या में बनेगी मस्जिद और अस्पताल..
सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या के धन्नीपुर गांव में मिली पांच एकड़ जमीन पर मस्जिद व अस्पताल के
सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या के धन्नीपुर गांव में मिली पांच एकड़ जमीन पर मस्जिद व अस्पताल के निर्माण में विदेश से भी आर्थिक सहयोग लिया जाएगा।
बोर्ड की ओर से गठित ट्रस्ट इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउण्डेशन इसके लिए जल्द ही भारत सरकार के गृह मंत्रालय में आवेदन करेगा। ट्रस्ट ने मस्जिद निर्माण में आर्थिक सहयोग की कुछ गाइडलाइन भी तय की है, ताकि मस्जिद के निर्माण में विदेश से सहयोग देने वालों में देश विरोधी तत्वों से दूर रहा जा सके। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अयोध्या के धन्नीपुर गांव में मस्जिद, अस्पताल और इण्डो-इस्लामिक कल्चरल रिसर्च सेण्टर के निर्माण के लिए उ.प्र.सुन्नी वक्फ द्वारा गठित इण्डो-इस्लामिक कल्चरल फाउण्डेशन आर्थिक सहयोग का दायरा विदेश तक करने की तैयारी कर रहा है।
मस्जिद, अस्पताल, रिसर्च सेंटर आदि के निर्माण में विदेश से चंदा लेने के लिए ट्रस्ट जल्द ही भारत सरकार के गृह मंत्रालय में एफसीआरए के लिये आवेदन करेगा। ट्रस्ट के सचिव व प्रवक्ता अतहर हुसैन ने बताया कि आयकर से छूट के लिए 80 जी और 12ए में पंजीकरण के लिए आवेदन किया किया गया है। हमे पंजीकरण होने का इंतजार है। इसके बाद ट्रस्ट एफसीआरए के लिए आवेदन करेगा। सचिव अतहर हुसैन ने बताया कि एफसीआरए में पंजीकरण होने के बाद भारतीय स्टेट बैंक की दिल्ली शाखा में अलग अकाउंट खोला जाएगा। जिसमें विदेश से लोग दान की राशि जमा कर सकेंगे।
ट्रस्ट ने मस्जिद के लिए अलग और अस्पताल, इण्डो-इस्लामिक रिसर्च सेण्टर, कम्यूनिटी किचन के लिये अलग दो निजी बैंक में अलग खाते खोले है।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :