पति नहीं है और न किसी का सपोर्ट साथ में बस एक स्कूटी और उस पर राजमा चावल बेचकर दे रहीं हैं हौसलों को उड़ान ये ‘सिंगल मदर’

मशहूर शायर शहरयार का ये शेर दिल्ली के पीरागढी की सरिता कश्यप पर खूब फब्ती है। पति नहीं है और न किसी का सपोर्ट पिछले 20 साल से अकेली महिला ( सिंगल मदर ) है।

कहिए तो आसमां को ज़मीं पर उतार लाएं
मुश्किल नहीं है कुछ भी अगर ठान लीजिए!

मशहूर शायर शहरयार का ये शेर दिल्ली के पीरागढी की सरिता कश्यप पर खूब फब्ती है। पति नहीं है और न किसी का सपोर्ट पिछले 20 साल से अकेली महिला ( single mother ) है। एक बेटी है जो कालेज में पढ़ती है। ये घर खर्चे के लिए पीरागढी मे सीएनजी पंप के पास अपने स्कूटी पर राजमा चावल का स्टाल लगाती हैं।  वो भी सबसे कम दाम में।

ये भी पढ़ें – लखनऊ:समाजवादी पार्टी संस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव जी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव…

छोटा प्लेट 40 रुपये और फुल प्लेट 60 रुपये में

अगर आपके पास पैसे नहीं भी है तो भी आपको ये भूखा नहीं जाने देंगी ! खाना खा लो , पैसे जब हो तब दे जाना। या मत देना ” ये कहकर आपको खिला देंगी , चाहे आप किसी भी जाती धर्म या सम्प्रदाय से जुड़े हुए हों। ये अपने पास के गरीब बच्चों को मुफ्त मे खिलाती है और उनके स्कुल के कापी , किताब , ड्रेस , जुते यानी कुछ भी कम हो तो खरीद कर देती हैं । खाली समय मे बच्चों को पढ़ाती भी हैं।

note- ये खबर वायरल फोटो पर आधारित है,  द यूपी खबर इस खबर की पुष्टि नहीं करता

 

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

 

Related Articles

Back to top button