कौशांबी : उपमुख्यमंत्री का गृह क्षेत्र में हुई हत्या, डर के साये में लोग
कौशांबी में बेख़ौफ़ हो चुके बदमाशो का हौसला इतना बुलन्द हैं कि वो यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद के ग्रह नगर व बीजेपी विधायक के आवास के पास माँ और उसकी छह साल की मासूम बेटी की सारे शाम हत्या कर बड़े ही आराम से निकल जाते हैं।
कौशांबी में बेख़ौफ़ हो चुके बदमाशो का हौसला इतना बुलन्द हैं कि वो यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद के ग्रह नगर व बीजेपी विधायक के आवास के पास माँ और उसकी छह साल की मासूम बेटी की सारे शाम हत्या कर बड़े ही आराम से निकल जाते हैं।
दोहरे हत्याकांड से लोगो मे आक्रोश व्यापत हैं
सारे शाम हुए डबल मर्डर से पूरा इलाका ख़ौफ़ज़दा हैं। माँ-बेटी की निर्मम हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुच गई। इस दोहरे हत्याकांड से लोगो मे आक्रोश व्यापत हैं।
महेवाघाट थाना क्षेत्र के कुमिहवा गांव के रहने वाले अजय साहू ने लगभग 9 साल पहले मूरतगंज की रहने वाली सरिता से लव मैरिज़ किया था। उसके बाद से ही अजय पत्नी के साथ सिराथू नगर पालिका में बीजेपी विधयक शीतल प्रसाद के आवास के बगल में रह कर डीजे बजाने का काम करते हैं। अजय की एक छह वर्ष की बेटी भी थी।
गाजियाबाद : गोद में चंद महीनों की ‘बिटिया’ और हाथों में ‘दफ्तर की फाइलें’, कुछ इस तरह की है इस IAS साहिबा की रोज की कहानी, निभा रही है माँ और ऑफिसर की जिम्मेदारी ..
मंगलवार को अजय किसी काम से प्रयागराज गया हुआ था। प्रयागराज से वो जब शाम को घर लौटा तो अंदर का नज़ारा देख कर सन रहा गया। पत्नी सरिता की लाश खून से लतपथ बेड के नीचे पड़ी थी, जबकि मासूम बेटी की लाश बेड पर पड़ी थी। पत्नी की गाला रेत कर तो बेटी की तकिया दबा कर हत्या की गई थी।
भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुच गयी
पत्नी और बेटी की लाश देख कर अजय चीख़ता-चिल्लाता घर से बाहर निकला तो लोगो की भीड़ जमा हो गयी। सिराथू विधायक शीतल प्रसाद भी मौके पर पहुचे। दोहरे हत्याकांड की सूचना पुलिस को दी गयी। जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, सीओ सिराथू सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुच गयी।
मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही हैं
एसपी ने घटनास्थल की तफ्तीश कर जरूरी दिशा-निर्देश दिये। वही सैनी पुलिस ने दोनों शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया हैं। पुलिस अधीक्षक अभिन्नदन ने बताया कि फोर्स एंट्री नही हैं। या तो ये उनको जानते थे, या फिर वो इनको जनता था। किसी प्रकार का कोई अवरोध नही हुआ हैं अंदर घुसने में।मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही हैं।
रिपोर्ट – सैफ रिजवी
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :