आजमगढ़ नगर पालिका की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है

आज़मगढ़ नगर पालिका परिषद की मुश्किलें ख़त्म होने का नाम नही ले रही हैं। कभी अनियमितताओं को लेकर सभासद हंगामा करते हैं।

आज़मगढ़ नगर पालिका परिषद की मुश्किलें ख़त्म होने का नाम नही ले रही हैं। कभी अनियमितताओं को लेकर सभासद हंगामा करते हैं। धरना देते हैं तो वही आज एक बार फिर नगर पालिका परिषद की मुश्किलें उस वक़्त बढ़ गयी जब संविदा सफाई कर्मियों ने 3 महीने से भुगतना न होने से नाराज होकर आज मोर्चा खोल दिया।

संविदा सफ़ाई कर्मचारियों ने कहाकि चौथा महीना शुरू हो गया अब तक हमारा भुगतान नही हुआ। आज हमें अपना गुज़र बसर करने के लिए दूसरे लोगों पर आश्रित रहना पड़ रहा है। जबकि पैसा होने के बावजूद न तो रिटायर्ड कर्मचारियों का भुगतान किया जा रहा है। न तो PF ही दिया जा रहा है। सिर्फ ठेकेदारों का भुगतान किया जा रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो हम अब नगर में साफ सफाई नही करेंगे। किया हंगामा 3 महीने से वेतन न मिलने से परेशान संविदा कर्मियों ने किया।

हड़ताल कहा कि जब तक वेतन नहीं मिलेगा तब तक हम लोग काम नहीं करेंगे। इसके साथ ही ईओ के आवास के सामने ही संविदा सफाई कर्मियों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बाद सफाईकर्मियों का काफी मान मनव्वल करने के बाद नगर पालिका परिषद के EO शुभ नाथ के द्वारा बताया गया कि हम 1 महीने का वेतन दे रहे हैं और दूसरे महीने का वेतन पैसा आने के बाद दिया जाएगा।

रिपोर्ट- अमन गुप्ता, आजमगढ़  

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button