लखनऊ : कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ विभाग अब और अलर्ट

THE UP KHABAR  

लखनऊ -कोरोना वायरस का प्रकोप इस कदर छाया हुआ है की हर कोई इससे अलर्ट रहना चाहता है, इस वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ विभाग भी अब काफी अलर्ट नज़र आ रहा है.

कोरोना से बचाव के लिए और इस महामारी से निकपटने के लिए स्वास्थ विभाग ने एक पहल की है जिसमे स्वास्थ विभाग ने लखनऊ शहर में एक 10 लोगो की टीम तैयार करि है जी की पूरे शहर में संदिग्ध मरीज़ो की जांच करेगी।

ये भी पढ़े : पारस छावड़ा ने लगाया शहनाज गिल पर ये बड़ा आरोप जानिए पूरी सच्चाई

कोरोना की शहर भर में जांच करने के लिए ये टीम सीएमओ लखनऊ ने बनाई है जिसमे 3 सदस्य शामिल रहेंगे और उनको सीएमओ कार्यालय में इसकी रिपोर्ट देनी होगी।

ये भी पढ़े : मध्य प्रदेश – गवर्नर लालजी टन्डन से मिलने के बाद कमलनाथ बोल…….

जांच के दौरान  अगर कोई संक्रमित मरीज़ मिलता है तो उनके संपर्क में रहने वाले  रिश्तेदार और अन्य लोगो की भी जांच करि जाएगी, टीम के साथ पैरामेडिकल स्टाफ भी शामिल होगा, जो सिर्फ संकर्मित लोगो की जांच न कर उनको कोरोना वायरस के बारें में जागरूक भी करेंगे।

 

Related Articles

Back to top button