आगरा: संदिग्ध हालात में महिला झुलसी, फ़र्ज़ी मुकदमे से थी परेशान
आगरा के थाना ताजगंज की एकता चौकी क्षेत्र में रविवार देर शाम पुष्पांजलि इको सिटी कॉलोनी की एक दर्दनाक घटना सामने आयी है। जहां पूर्व फौजी अनिल राजावत की 37 वर्षीय पत्नी संगीता घर के सामने जलती हालात में मिलती है। उसको बचाने गए पति अनिल के हाथ भी झुलस जाते है।
आगरा के थाना ताजगंज की एकता चौकी क्षेत्र में रविवार देर शाम पुष्पांजलि इको सिटी कॉलोनी की एक दर्दनाक घटना सामने आयी है। जहां पूर्व फौजी अनिल राजावत की 37 वर्षीय पत्नी संगीता घर के सामने जलती हालात में मिलती है। उसको बचाने गए पति अनिल के हाथ भी झुलस जाते है। पति अनिल और कॉलोनी वासियों का आरोप है कि एक दबंग पक्ष भरत खैर द्वारा बच्चों की लड़ाई में पूर्व फौजी अनिल ओर उसकी पत्नी संगीता पर एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया जाता है।
पति अनिल ओर प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि रविवार को समझौते को बुलाई गई भरी पंचायत में भरत खैर ने अनिल की पत्नी से सबके पैर छूकर माफी मांगने ओर 10 लाख देने की कही। इंकार करने पर भरत पक्ष द्वारा महिला से हद दर्जे की अभद्रता की गई। इससे क्षुब्ध महिला रोती हुई वहाँ से जाने लगी । आरोप है कि उसके बाद भरत पक्ष के लोगो ने महिला के पीछे से उसके घर पहुँच कर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया । संगीता की इलाज के दौरान दिल्ली में मौत हो गई।
घटना स्थल पर पहुँचे एसपीसिटी ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर दो लोगो को हिरासत में लिया गया है। अनिल राजावत ओर उसकी पत्नी को एकता चौकी पर कई घंटे बैठा कर रखने ओर चौकी इंचार्ज द्वारा महिलायों से अभद्रता करने ओर लापरवाही बरतने पर उन्होंने कहा कि ये विभागीय मामला है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :