सीएम योगी की बैठक में कोविड को लेकर दिए बड़े निर्देश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 की बैठक में अफसरों को दिए निर्देश। मुख्यमंत्री ने विगत 26 दिनों में प्रदेश में कोविड पाॅजिटिव के एक्टिव मामलों में आयी 44 प्रतिशत की कमी पर संतोष व्यक्त करते हुए निरन्तर सावधानी और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। 

लखनऊ : सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 की बैठक में अफसरों को दिए निर्देश। मुख्यमंत्री ने विगत 26 दिनों में प्रदेश में कोविड पाॅजिटिव के एक्टिव मामलों में आयी 44 प्रतिशत की कमी पर संतोष व्यक्त करते हुए निरन्तर सावधानी और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

अनलाॅक की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए आने वाले समय में कई अन्य गतिविधियां भी प्रारम्भ हो जाएंगी, इसलिए लोगों को संक्रमण से बचाव और सुरक्षा के सम्बन्ध में निरन्तर जागरूक किया जाए। कोविड-19 की रिकवरी दर की जनपदवार माॅनिटरिंग किए जाने के निर्देश। जनपद लखनऊ में टेस्टिंग कार्य में वृद्धि के साथ-साथ एस0जी0पी0जी0आई0, के0जी0एम0यू0 तथा आर0एम0एल0आई0एम0एस0 में उपचार व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जाए।

जनपद अयोध्या, वाराणसी तथा सीतापुर में रिकवरी दर में वृद्धि सुनिश्चित कराएं। ‘मिशन शक्ति’ अभियान में समाज के सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए, व्यापारिक संस्थाओं तथा एम0एस0एम0ई0 इकाइयों में भी महिला सुरक्षा सम्बन्धी कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।

16 अक्टूबर को 31 हजार से अधिक सहायक अध्यापकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम तथा 17 अक्टूबर से महिलाओं तथा बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान के दृष्टिगत ‘मिशन शक्ति’ व्यापक जागरूकता अभियान के शुभारम्भ अवसर पर प्रत्येक जनपद में कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।  विशेष स्वच्छता तथा सेनिटाइजेशन अभियान से जनप्रतिनिधियों को भी जोड़ा जाए।

सब्जी और दाल के खुदरा मूल्य को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। आगामी पर्वों के दृष्टिगत भारत सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों के लिए अग्रिम धनराशि उपलब्ध कराने के निर्णय की तर्ज पर प्रदेश में भी योजना तैयार करने के निर्देश।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button