जौनपुर: 2 पक्षो में जमकर चले लाठी डंडे, सामने आई बड़ी वजह
जौनपुर के सिकरारा थाना क्षेत्र के एक गांव में 2 पक्षो में जमकर लाठी डण्डे चले। खूनी संघर्ष में एक महिला की मौत हो गयी जबकि करीब दर्जन भर लोग गम्भीर रूप घायल हो गये।
जौनपुर के सिकरारा थाना क्षेत्र के एक गांव में 2 पक्षो में जमकर लाठी डण्डे चले। खूनी संघर्ष में एक महिला की मौत हो गयी जबकि करीब दर्जन भर लोग गम्भीर रूप घायल हो गये। सभी घायलो का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। सूचना मिलते ही सीओ सदर समेत सिकरारा पुलिस और एसपी राजकरन नय्यर जिला अस्पताल पहुचंकर घायलों की हाल जाना और मृतक महिला का शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, घटना के पीछे परिवार वाले लड़की से छेड़खानी का मामला बता रहे है , पुलिस बच्चो का विवाद बता रही है । पुलिस कई लोगो को मौके पर ही हिरासत में लेकर कर रही है पूछ ताछ
सिकरारा थाना क्षेत्र एक गांव के निवासी राम अकबाल यादव व गौरीशंकर यादव के बीच की कई दिनों से लड़की से छेड़खानी को लेकर विवाद चला आ रहा है। आज इसी बात को लेकर दोनो पक्षो मे जमकर लाठी डण्डा चला। इस वारदात में दर्जनभर लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलो को प्राथमिक स्वास्य केन्द्र सिकरारा ले जाया गया जहां पर सभी हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल ले जाते समय फूला देवी की रास्ते में मौत हो गयी।
यह भी पढ़े: बीजेपी सांसद और फिल्म कलाकार रवि किशन ने भोजपुरी फिल्मों को लेकर दिया बयान
वहीं घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित पक्ष के घायल युवक दीपक कुमार ने बताया कि मेरी बहन गांव में दूध लेने जाती थी जहां मेरी बहन को लोग छेड़छाड़ करते थे।दो तीन दिन पहले से आज मेरी बहन ने घर घर पर बताया मेरे मां बाप भाई बहन सब लोग गए थे हम लोग मछलीशहर में अपने होटल पर थे ।आज उनका लड़का जहाज से आया ।और चाकू हॉकी लेकर मेरे घर आ गया ।मेरे पिता ने कहा कोई लड़ाई झगड़ा नही करेगा । मै मामले को शांत करवाता हूं।मेरी मां को चाकू से मार दिया है और वह मर गई है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण है त्रिभुवन सिंह ने बताया कि सिकरारा थानाक्षेत्र के एक गांव में छोटे बच्चों के आपस में कहासुनी और मारपीट को लेकर एक मामूली विवाद हुआ था जिसमें अचानक एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर के घर पर जाकर लाठी-डंडों से मारपीट किया है जिसमें चार पांच लोग को चोटें आई हैं। एक महिला की मौत हो गई है। इसमें आरोपी पक्ष से छह लोगों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ और विधिक कार्रवाई की जा रही है ।घायलों को इलाज हेतु उनको तत्काल जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है शेष विधिक कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट- विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, जौनपुर
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :