गोरखपुर: बेख़ौफ़ बदमाशों का तांडव, ग्राम प्रधान के बेटे को मारी गोली

कहते हैं "जाको राखे साइयां मार सके ना कोई" जी हां आज इसी की बानगी गोरखपुर शहर में देखने को मिली। हालांकि यह कहना गलत नहीं होगा कि बदमाशों के हौसले भी इन दिनों बुलंद हो चले हैं।

कहते हैं “जाको राखे साइयां मार सके ना कोई” जी हां आज इसी की बानगी गोरखपुर शहर में देखने को मिली। हालांकि यह कहना गलत नहीं होगा कि बदमाशों के हौसले भी इन दिनों बुलंद हो चले हैं।

आपको बताते चलें कि सीएम के शहर में बेखौफ बदमाशों ने प्रधान के बेटे को गोली मार दी है। बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रधान के बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से उसे डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हलाकी आशंका जताई जा रही है कि प्रधानी के चुनाव की रंजिश में प्रधान के बेटे को गोली मारी गई है पर इस बात का अभी कोई ठोस सबूत नहीं है।

यह भी पढ़े: लखनऊ : स्टाम्प वेंडर्स की चेतावनी, मानो मांग वरना उठ जाएंगे कदम

बदमाशों ने सहजनवां थाना क्षेत्र कुसुम्हा खुर्द मार्ग स्थिति संत निरंकारी भवन के पास घटना को अंजाम दिया गया है। आपको साथ ही यह भी बताते चलें कि बदमाशों ने घघसरा ग्राम प्रधान दिलीप कुमार सैनी के बेटे राजन सैनी को गोली मारी है। घटना को बदमाशों ने उस समय अंजाम दिया जब प्रधान पुत्र घघसरा नचनी मार्ग पर देर शाम टहलने गया था। इस घटना में दिलीप सैनी बाल-बाल बच गया और गोली उसको पैर में लगी। बताया जा रहा है कि पल्सर सवार दो बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है पीड़ित राजेंद्र सैनी का कहना है कि पीछे से बदमाशों ने उसके ऊपर बंदूक से फायर किया था जिसमें गोली उसके ऊपर से निकल गई, उसके बाद राजन चिल्लाते हुए भागने लगा तभी पल्सर सवार बदमाशो ने दूसरा फायर उसके ऊपर झोंक दिया। गोली राजन के बांये पैर में लगी।

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली थी। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- अंकित श्रीवास्तव, गोरखपुर

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button