रामनगरी अयोध्या में गूंजेंगे राम वाक्य, सीएम करेंगे शिरकत
17 अक्टूबर से शुरू होने वाली अयोध्या की रामलीला की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। उत्तर प्रदेश
17 अक्टूबर से शुरू होने वाली अयोध्या की रामलीला की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस रामलीला में शामिल होंगे। इसको लेकर अयोध्या रामलीला कमेटी के मुख्य संरक्षक सांसद और बीजेपी के सीनियर नेता प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और अध्यक्ष सुभाष मलिक ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उनको रामलीला में शामिल होने का निमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने मंचन के दौरान किसी एक दिन रामलीला में आने का वादा किया है।
ये भी पढ़ें – यूपी : पंचायत चुनाव के लिए BJP ने बनाई रणनीति
अभिनेता विंदु दारा सिंह रामलीला में हनुमान का किरदार निभाएंगे। मुख्यमंत्री योगी ने विंदु दारा के इस पात्र को निभाने पर खुशी जताते हुए कहा किआपके पिता भगवान हनुमान की भूमिका निभाते थे और आपने बहुत अच्छे से अपने पिताश्री की विरासत को संभाला और जब मैं आपके पिता दारा सिंह को रामायण में हनुमान जी की भूमिका में देखता था तो मैं अति प्रसन्न होता था।
अयोध्या की रामलीला के मंचन में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं है। रामलीला को सिर्फ सैटलाइट चैनल्स, यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया चैनल्स पर ही 17 से 25 अक्तूबर तक शाम 7 बजे से 10 बजे तक दिखाया जाएगा और रामलीला समाप्त होने के बाद रिकॉर्ड कर 14 भाषाओं में यूट्यूब पर दिखाया जाएगा। इस रामलीला का मंचन लक्ष्मण किला ( सरयू नदी तट), अयोध्या में होगा।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :