झांसी रेप केस : फास्टट्रैक में केस, NSA के तहत भी कार्रवाई
हाथरस, बलरामपुर की घटनाओं से उत्तर प्रदेश दहला हुआ है, लोग चर्चा कर रहे हैं कि योगी आदित्यना
हाथरस, बलरामपुर की घटनाओं से उत्तर प्रदेश दहला हुआ है, लोग चर्चा कर रहे हैं कि योगी आदित्यनाथ अपराध पर नियंत्रण लगाने में फ़ेल साबित हुए हैं और इसी बीच हर दिन कई जघन्य वारदात होने की ख़बरें आती रहती हैं।चर्चित हाथरस कांड अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि झांसी में 17 साल की नाबालिग लड़की के साथ सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल में रेप का मामला सामने आया।
पुलिस ने केस दर्ज कर सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच के बाद सभी 8 आरोपियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। एसएसपी ने इस केस पर कहा है कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में इसकी सुनवाई होगी।
ये भी पढ़ें – यूपी : पंचायत चुनाव के लिए BJP ने बनाई रणनीति
8 आरोपी छात्रों को किया गया रेस्टीकेट
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि छात्रा के साथ हैवानियत करने वाले सभी 8 आरोपी छात्रों को पॉलिटेक्निक प्रशासन ने रेस्टीकेट कर दिया है। फिलहाल सभी 8 आरोपी जेल में हैं। झांसी के एसएसपी दिनेश कुमार पी का कहना है कि घटना में शामिल सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी।
जानिए पूरा मामला…
झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के पॉलीटेक्निक कॉलेज के अंदर 17 साल की छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया था। पीड़ित छात्रा 11वीं में पढ़ती है। घटना वाले दिन वह अपने एक दोस्त से मिलने स्कूटी से पॉलिटेक्निक कॉलेज गई थी। यहां दोनों बात कर रहे थे, तभी उन्हें अकेला देखकर लगभग एक दर्जन छात्रों ने लड़की को जबरन खींच लिया और कॉलेज के अंदर ले गए। इस दौरान आरोपियों ने उसके दोस्त को बंधक बनाकर मारपीट भी की थी। आरोपी छात्रों में से एक ने बाद में पीड़िता के साथ रेप किया। अन्य लड़के भी उसे अपना शिकार बना पाते इससे पहले शोर-गुल सुनकर वहां से कुछ दूर ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी आ पहुंचा, जिससे आरोपियों के बीच भगदड़ मच गई और वो मौके से भाग निकले।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :