प्रयागराज : हाई कोर्ट ने अवमानना याचिका पर दिया बड़ा फैसला
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डीएम समेत अन्य अधिकारियों को अवमानना नोटिस से मुक्त कर दिया है। यह आदेश
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डीएम समेत अन्य अधिकारियों को अवमानना नोटिस से मुक्त कर दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति एमसी त्रिपाठी ने दिया है। नदेसर निवासी राजकुमार की याचिका पर सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की तरफ से बताया गया कि याची की संपत्ति पर किसी प्रकार का हस्तक्षेप ही नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें – यूपी : पंचायत चुनाव के लिए BJP ने बनाई रणनीति
ऐसे में कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने का प्रश्न ही नहीं उठता। कोर्ट ने याची की संपत्ति पर कब्जे में दखल देने पर रोक लगाई है। इस आदेश की अवहेलना करने का आरोप लगाते हुए यह अवमानना याचिका दाखिल की गई थी।कोर्ट ने कहा कि डीएम ने हलफनामा दाखिल कर साफतौर पर कहा है कि याची की संपत्ति में हस्तक्षेप ही नहीं किया गया है तो याचिका लंबित रखने का औचित्य नहीं है। अवमानना नोटिस के मामले में डीएम कौशलराज शर्मा, नगर आयुक्त गौरांग राठी, अपर नगर अधिकारी डीडी वर्मा, वीडीए उपाध्यक्ष राहुल पांडेय एवं अधिशासी अधिकारी कैंटोनमेंट बोर्ड को अवमानना नोटिस से मुक्त करते हुए उनके खिलाफ याचिका निस्तारित कर दी है।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :