यूपी : पंचायत चुनाव के लिए BJP ने बनाई रणनीति
पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश भर के विभिन्न जिलों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। भाजपा इस बार पूरी ताकत
पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश भर के विभिन्न जिलों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। भाजपा इस बार पूरी ताकत से पंचायत चुनाव में उतरेगी। पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर 15 से 21 अक्तूबर के बीच जिला स्तर पर भाजपा की बैठकें होंगी। इनमें जिला पंचायत वार्ड के संयोजकों और ब्लॉक संयोजकों के अलावा सांसद, विधायक व प्रमुख नेता शामिल होंगे। इस सिलसिले में पार्टी जल्द ही ग्राम सभा संयोजक नियुक्त करेगी।
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे मतदाता सूची बनवाने के काम में जुट जाएं। कोई व्यक्ति मताधिकार से वंचित न रहे। पार्टी सतत प्रवास व संवाद के जरिये गांव व मजरों तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में भाजपा की जीत गांव, गरीब, किसान की आत्मनिर्भरता का माध्यम बनेगी। आगामी दिनों में ब्लॉक स्तर तक कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों में पंचायत चुनाव की रणनीति को धरातल पर उतारा जाएगा।
प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने कहा कि पार्टी पंचायत चुनाव लड़ेगी। इसके लिए जमीनी कार्य शुरू करना जरूरी है। कार्यकर्ताओं की सहभागिता से संगठन चुनाव में निश्चित सफलता प्राप्त करेगा। कार्यकर्ता इस समय पूरा जोर मतदाता सूची में सहयोग पर दें। बैठक में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, विधि एवं कानून मंत्री ब्रजेश पाठक, पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र चौधरी सहित पंचायत चुनाव के क्षेत्रीय संयोजक शामिल हुए।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :