Covid-19 : कोरोना के कहर के बीच एक साथ मिली कई खुशखबरी
Coronavirus cases latest updates : देश में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। हालांकि राहत की बात ये है कि रोज सामने आ रहे मामलों में अब कुछ कमी देखने को मिल रही है और साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी लगातार तेजी से बढ़ रहा है।
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। हालांकि राहत की बात ये है कि रोज सामने आ रहे मामलों में अब कुछ कमी देखने को मिल रही है और साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी लगातार तेजी से बढ़ रहा है।
यही वजह है कि भारत में कोरोनावायरस का रिकवरी रेट लगातार ऊपर उठ रहा है और कोरोनावायरस के एक्टिव मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देशभर में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 71,20,539 दर्ज किया गया है लेकिन इसमें एक्टिव मामलों की संख्या सिर्फ 8,61,853 ही है। ऐसे में अगर देखें तो पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या में 5643 की कमी आई है। पिछले कुछ दोनों से एक्टिव मामलों में रोजाना कमी देखने को मिल रही है।
देश में कुल कोरोनावायरस मामलों में से 12.10 फीसदी ही एक्टिव केस हैं। मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोनावायरस के 66,732 नए केस मिले। जिसमें लगातार धीरे-धीरे कम देखने को मिल रही है। वही बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में कुल 71559 लोग कोरोनावायरस को हराकर ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अबतक देशभर में कुल 61,49,536 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। अब देश में कोरोना का रिकवरी रेट 86.36 फीसदी हो गया है।
वहीं कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या में भी पहले के मुकाबले थोड़ी कमी जरूर आई है। पहले रोजाना देश में 1000 से ज्यादा लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो रही थी लेकिन अब यह आंकड़ा 1000 के नीचे ही रह रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना की वजह से 816 लोगों की जान गई है। इसके साथ ही देश में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 109150 हो गई।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :