बंद कोर्ट रूम में चल रही है सुनवाई, पीड़ित परिवार ने पुलिस और DM पर लगाए ये आरोप
लखनऊ हाईकोर्ट में बंद कमरे में हाथरस मामलें में सुनवाई चल रही है। हाथरस पीड़ित कोर्ट को आपबीती बता रहा है। लखनऊ हाईकोर्ट में सबसे पहले परिवार की सुनवाई हो रही है।
लखनऊ हाईकोर्ट में बंद कमरे में हाथरस मामलें में सुनवाई चल रही है। हाथरस पीड़ित कोर्ट को आपबीती बता रहा है। लखनऊ हाईकोर्ट में सबसे पहले परिवार की सुनवाई हो रही है।
हाथरस पीड़ित के बाद डीएम हाथरस से पूछताछ की जाएगी। डीएम के बाद SP को जवाब देना है। पीड़ित परिवार ने हाथरस पुलिस और प्रशासन पर कोर्ट में आरोप लगाया है।
इतना ही नहीं शुरू में FIR भी नहीं लिखी
पीड़ित परिवार ने कहा पुलिस ने शुरुआत से ही सही जांच नहीं की और परेशान किया जाता रहा। पुलिस ने कोई मदद नहीं की। इतना ही नहीं शुरू में FIR भी नहीं लिखी।
बाँदा : यूपी में नहीं थम रहे अपराध ,अब नग्न अवस्था में खून से लथपथ मिली महिला …
हाथरस पीड़ित परिवार कहा कि बिना हमारी सहमति के रात में अंतिम संस्कार कर दिया। यहाँ तक की अंतिम संस्कार में भी हमें शामिल नहीं किया गया। हमे पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं। DM ने भी अनुचित दबाव बनाया।
आपको बता दें कि हाथरस केस में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई होनी है, इसके लिए हाथरस पीड़िता का परिवार लखनऊ पहुंच गया है, पीड़िता के माता-पिता, दो भाई और एक भाभी को उत्तराखंड भवन में ठहराया गया है, पीड़ित परिवार की सुरक्षा में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है, उत्तराखंड भवन जाने वाले सभी रास्तों को फिलहाल बंद कर दिया गया है.
कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह हाथरस पीड़िता के परिजन राजधानी लखनऊ के लिए रवाना हुए थे, हाथरस डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार, एसडीएम अंजलि गंगवार और एसपी भी उनके साथ लखनऊ पहुंचे हैं।
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के जज न्यायमूर्ति राजन रॉय और न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह ने हाथरस मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को कोर्ट में पेश होने का नोटिस जारी किया था, सुनवाई के दौरान यूपी सरकार की ओर से अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार, हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार और एसपी हाथरस कोर्ट में मौजूद।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :