लखनऊ : बिजली उपभोक्ताओं की जेबों पर डाका डाल रहे स्मार्ट मीटर
उपभोक्ता परिषद ने आरोप लगाते हुए कहा है कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं की जेबों पर डाका डाल रहे हैं।
उपभोक्ता परिषद ने आरोप लगाते हुए कहा है कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं की जेबों पर डाका डाल रहे हैं। इसलिए जितने भी प्रकार के मीटर यूपी में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगे हैं, इसकी केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण से जांच कराई जाए।
राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पहले कैपिटल मीटर जंपिंग से जनता त्रस्त हुई, फिर उसे पश्चिमांचल बिजली कंपनी ने ब्लैकलिस्ट किया। इसके बाद स्मार्ट मीटर जंपिंग की जांच में बड़ी खामियां सामने आई और अब बेहद चौंकाने वाला सौभाग्य योजना में लगाए गए मीटर जंपिंग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें – सिम्पैथी से बिहार में जलेगा चिराग या ढह जाएगा वोट बैंक
इस योजना में लगाए गए मीटर एक-एक दिन में हजारों यूनिट रीडिंग जम्प कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला औरैया में सामने आया है। वहां शिकायत पर पांच मीटर उतरवाकर मंगवाए गए, जिसमें हर माह हजारों यूनिट जम्प करने वाले मीटर थे। एक मीटर जो घरेलु उपभोक्ता के यहां 26 अगस्त 2020 को लगा और 1 सितंबर को हंगामा मचने पर उतरा गया। पांच दिन में इस मीटर में 59919 यूनिट जम्प कर गया।
उन्होंने कहा है कि बिजली कंपनियों को इसे गंभीरता से लेना होगा। इस प्रकार से पूरे प्रदेश में उपभोक्ताओं के कैंप में स्मार्ट मीटर तेज चलने की शिकायत आम हो रही है। उसका निस्तारण ससमय न किया गया तो स्थित बहुत गंभीर होने वाली है। सबसे बड़ा चौकाने वाला मामला यह है की मीटर निर्माता कंपनी हो या स्मार्ट मीटर निर्माता कंपनी हो उसमें जब भी कोई मसला उठता है तो पावर कार्पोरेशन के उच्चाधिकारी और अभियंता उसके बचाव में उतर आते हैं। इसलिए इस मामले की जांच केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के योग्य अभियंताओ से कराई जाए।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :