कोरोना वायरस : हाई कोर्ट ने मांगी 15 जिला अस्पतलों के CMO से स्टेटस रिपोर्ट

लखनऊ -मंगलवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अपने क्षेत्राधिकार में आने वाले सभी 15 जिला अस्पतालों के सीएमओ ( CMO ) से कोरोना वायरस को कंट्रोल करने के लिए जो उपाए किए जा रहे है, उसकी एक स्टेटस रिपोर्ट मांगी है.

ये भी पढ़े : उत्तर प्रदेश में जल्द हो सकती है कुछ आईपीएस अफसरों की ट्रांसफर और पोस्टिंग

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयास के बात भी इससे निपटने की तैयारी का मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया है।

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने मंगलवार को इसके रोकथाम के सभी प्रयासों पर स्टेटस रिपोर्ट तलब की है, माना जा रहा है कि स्टेटस रिपोर्ट पेश न होने पर अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में हाजिर होना पड़ सकता है।

ये भी पढ़े : बाहुबली’ ​फेम ऐक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी ने खुलासा किया अपने और प्रभास के रिश्तों का

कोर्ट ने सोमवार को स्टैंडिंग काउसिंल की तरफ से राज्य सराकर की दी गई जानकारी पर असंतुष्टि  ज़ाहिर करते हुए कहा कि यदि मंगलवार को समुचित जानकारी नहीं आती तो प्रमुख सचिव एवं निदेशक स्वास्थ्य के साथ सरकारी अस्पतालों के सीएमओ को स्वयं पेश होकर होना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button