हाथरस कांड : लखनऊ पुलिस की सुरक्षा में कोर्ट पहुंचेगा पीड़ित परिवार
उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड पर आज इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई होने वाली है। कड़ी
उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड पर आज इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई होने वाली है। कड़ी सुरक्षा के बीच पीड़िता का परिवार कोर्ट में पेश होगा। कोर्ट ने सरकार और पुलिस के उन तमाम बड़े अफसरों को भी तलब किया है जिनपर केस में लापरवाही बरतने का आरोप है।
पीड़िता का परिवार लखनऊ पहुंच गया है। यहां अभी वह उत्तराखंड भवन गेस्ट हाउस में रुका है। हाईकोर्ट में दोपहर को सुनवाई होनी है। ऐसे में उससे पहले परिवार अदालत में पहुंचेगा। आपको बता दें, परिवार की सुरक्षा में लखनऊ पुलिस भी तैनात रहेगी।
ये भी पढ़ें – सिम्पैथी से बिहार में जलेगा चिराग या ढह जाएगा वोट बैंक
उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ हुए कथित गैंगरेप और मौत केस की जांच को सीबीआई ने अपने हाथों में ले लिया है। अधिकारियों ने कहा कि जांच एजेंसी के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है और इस मामले को फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ जांच दलों को अपराध स्थल पर भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस केस की सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश की थी। जिसको बाद अधिकारी जांच पड़ताल कर रहे है।
आपको बता दें युवती के परिवार की सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया है। परिवार की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी डीआईजी शलभ माथुर संभाल रहे हैं। शलभ ने बताया था कि जरूरत पड़ने परिवार के रहने का इंतजाम भी किया जाएगा। साथ ही कहा कि युवती के परिवार की सुरक्षा के लिए 60 सुरक्षाकर्मी तैनात किये गए हैं और सीसीटीवी कैमरों की मदद से युवती के घर की 24 घंटे निगरानी की जा रही है।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :