मुंबई में ग्रिड फेल , अमिताभ बच्चन ने कह दी ये बात …
कभी न थमने वाली मुंबई की रफ़्तार रुक गयी है। मुंबई में ग्रिड फेल होने से बिजली ठप्प हो गयी है। बिजली ठप्प होने से मुंबई लोकल से लेकर हाईकोर्ट का कामकाज ठप हो गया है। साथ ही लोगों खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
कभी न थमने वाली मुंबई की रफ़्तार रुक गयी है। मुंबई में ग्रिड फेल होने से बिजली ठप्प हो गयी है। बिजली ठप्प होने से मुंबई लोकल से लेकर हाईकोर्ट का कामकाज ठप हो गया है। साथ ही लोगों खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
बिजली पर सियासत
दूसरी तरफ मुंबई में ग्रिड फेल होने से बिजली ठप्प होने से सियासत शुरू हो गई है। भाजपा ने कहा- जब से उद्धव सरकार आयी है तभी से अंधेरा है।
सदी के महानायक ने किया ट्वीट
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है लिखा कि शांत रहो सब ठीक हो जाएगा।
T 3688 – Entire city in power outage .. somehow managing this message .. keep calm all shall be well ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 12, 2020
आपको बता दें कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई सोमवार सुबह बिजली गुल होने से थम गई। मुंबई की लाइफलाइन कही जानी वाले लोकल ट्रेनें जहां-तहां थम गईं, जिससे लाखों लोग बीच सफर में फंस गए। महाराष्ट्र सरकार के मंत्रालय, कई दफ्तरों, अस्पतालों में बिजली जाने से संकट पैदा हो गया।
इसके साथ ही ट्रैफिक सिग्नल भी बंद हो गए। जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 10 बजे ग्रिड फेल होने के कारण यह संकट पैदा हुआ। बताया जा रहा है कि साउथ, सेंट्रल और नॉर्थ मुंबई में कहीं भी बिजली नहीं आ रही है। यहां तक कि ठाणे और नवी मुंबई तक में इसका असर देखा जा रहा है। यहां भी कई इलाकों में बिजली नहीं आ रही है।
जब से उद्धव सरकार आयी है तभी से अंधेरा है
ठाणे से सटे कलवा से पडघे तक पावर सप्लाइ में हुए मल्टिपल ट्रीपिंग के चलते मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में बिजली नहीं है। 380 मेगावट पावर बाधित हुई है। बिजली पूरी तरह बहाल होने में 2 घंटे से ज्यादा वक्त लग सकता है।
कोविड अस्पतालों में फिलहाल पावर बैकअप के जरिये बिजली आ रही है।दूसरी तरफ मुंबई में ग्रिड फेल होने से बिजली ठप्प होने से सियासत शुरू हो गई है। भाजपा ने कहा- जब से उद्धव सरकार आयी है तभी से अंधेरा है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :