पेड़ से बांधकर कर बुजुर्ग महिला की पिटाई मामलें में बोले सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन ‘यूपी को लग गयी है किसी की नज़र ‘

सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन ने बढतें  मामलों पर प्रतिक्रिया दी है।  उन्होंने कहा कि यूपी  को न जाने किसकी नजर लग गई है । हाथरस, बुलंदशहर, आजमगढ़ जैसी जगहों पर जघन्य अपराध होने के बाद अब हमीरपुर में बेहद दर्दनाक घटना घटी है। 

सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन (SP MLC Sunil Singh Sajan)ने बढतें  मामलों पर प्रतिक्रिया दी है।  उन्होंने कहा कि यूपी  को न जाने किसकी नजर लग गई है । हाथरस, बुलंदशहर, आजमगढ़ जैसी जगहों पर जघन्य अपराध होने के बाद अब हमीरपुर में बेहद दर्दनाक घटना घटी है। 

रावण राज्य में सीता मैया पूरी तरह सुरक्षित थी

जहां पेड़ से बांधकर कर बुजुर्ग महिला की पिटाई की गई है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  आप के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कहीं कोई भी सुरक्षित नहीं है । मैं तो यह कहता हूं कि रावण राज्य में सीता मैया पूरी तरह सुरक्षित थी लेकिन आपके राज्य में न सीता मैया ( बहन-बेटियां) सुरक्षित हैं , न सबरी सुरक्षित हैं, ना ही आम आदमी सुरक्षित है।

ये भी पढ़ें – गोंडा : #theupkhabar का हुआ असर , रामजानकी मंदिर के पुजारी हमला मामले में हुई ये बड़ी कार्रवाई

आपको बता दें कि  सपा एलएलसी सुनील सिंह साजन ने हाथरस मामले में कहा कि घटना ने योगी जी का भयानक चेहरा यूपी और देश के सामने आया है। उन्होंने कहा कि आज SIT को  हाथरस मामलें की जांच रिपोर्ट सरकार को सौपनी थी, जो आज नहीं कर पायी। सरकार ने उन्हें दस दिन का समय और दे दिया है। कोई न कोई बात तो है जो सच सामने नहीं आने दिया जा रहा है।

आपको बात दें  हाथरस  मामले में योगी सरकार सख्त रवैया अपना  लिया है। परिवार को सुरक्षा देने के बाद अब हाथरस पीड़िता के घर (Hathras victim’s home) निगरानी सीसीटीवी (CCTV) कैमरो से होगी। बुलघड़ी कांड के बाद पीड़ित परिवार की सुरक्षा और बढ़ा दी गयी हैं। पीड़िता के घर के बाहर सात जवान तैनात किये गए है। HCP के नेतृत्व में 6 जवान तैनात किये गए है। साथ ही पीड़िता के घर के गेट पर दो  दारोगाओं की तैनाती की गयी है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button