corona virus : यूपी में बड़ी राहत,13 मरीजों में से 3 डिस्चार्ज,10 की हालत में सुधार

THE UP KHABAR 

कोरोना वायरस के चलते उससे बचने के लिए फैलाई जा रही जागरूकता और सरकार के प्रयास सफल होते नज़र आ रहे है, उत्तरप्रदेश में जो 13 मरीज़ आगरा में पाए गए थे, उनमे से 3 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, वहीं बाकी अस्पताल में एडमिट 10 मरीज़ों की हालत में बड़ा सुधार पाया गया है।

संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि ये सभी मरीज सर्विलांस पर हैं और इनकी लगातार निगरानी की जा रही है। इन मरीजों के स्वास्थ्य में हर दिन सुधार हो रहा है।

ये भी पढ़े : उत्तर प्रदेश में जल्द हो सकती है कुछ आईपीएस अफसरों की ट्रांसफर और पोस्टिंग

अभी तक कोरोना वायरस के संदिग्ध 810 मरीजों के नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके हैं और इसमें से 709 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 88 मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी है।

CORONA VIRUS

ये भी पढ़े : साइकिल से चलकर सच्चाई और ईमानदारी से जीतेंगे 351सीटें-अखिलेश यादव

उधर, कोरोना प्रभावित चीन सहित 12 देशों से यूपी वापस लौटे 1547 लोगों को सोमवार को चिह्नित किया गया। इन्हें जिला सर्विलांस यूनिट की देखरेख में 14 दिनों तक रखा जाएगा।

 

 

Related Articles

Back to top button