सिद्धार्थनगर : ……..ताकि खून की कमी से न हो किसी की मौत

सिद्धार्थनगर जिले मैं कोरोना संक्रमण के दौरान राजनीतिक भावनाओं से हटकर जनपद में हो रही खून की कमी से मौत को रोकने के लिए बाँसी तहसील परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

सिद्धार्थनगर जिले मैं कोरोना संक्रमण के दौरान राजनीतिक भावनाओं से हटकर जनपद में हो रही खून की कमी से मौत को रोकने के लिए बाँसी तहसील परिसर में रक्तदान शिविर (blood donation camp) का आयोजन किया गया।

इस शिविर का उद्घाटन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जग प्रवेश ने किया उन्होंने स्वयं भी रक्तदान किया। बाँसी तहसील परिसर में रक्त दाताओं की कतार देखने को मिली जिसमें 50 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

ये भी पढ़ें – सिम्पैथी से बिहार में जलेगा चिराग या ढह जाएगा वोट बैंक

पुलिस के जवानों ने भी इस शिविर में रक्तदान किया

संस्कार मित्र मंडली के हरिशंकर चौरसिया के साथ सदस्यों ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया।दूसरी तरफ ब्राह्मण छात्र सभा के धर्मबीर पाठक के नेतृत्व में युवाओं ने भी रक्तदान किया।बांसी कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक शशांक सिंह के साथ पुलिस के जवानों ने भी इस शिविर में रक्तदान किया।

आजाद वाहिनी स्वाभिमान ट्रस्ट के ईश्वर चन्द दुबे के साथ सदस्यों ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बढ़कर चढ़कर हिस्सा लिया। मंडलीय जनसंपर्क अधिकारी अंजू सिंह ने बताया कि 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पूरे जनपद में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा जो भी अपनी स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहता है वह आकर रक्तदान कर सकता है।

 

Reporter-Ankit.kumar

Related Articles

Back to top button