पुणे : अस्पताल से भागे कोरोना के संदिग्ध मरीज़ का टेस्ट निकला पॉजिटिव
Corona’s Suspected Patient:-
-
कोरोना वायरस संक्रमण होने के शक में पुणे के पिंपरी चिंचवड में एक मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
-
उस मरीज की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा था.
-
मरीज बिना रिपोर्ट जाने ही अस्पताल से हुआ फरार।
कोरोना वायरस संक्रमण होने के शक में पुणे के पिंपरी चिंचवड में एक मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल प्रशासन उसकी रिपोर्ट आने का इन्तजार ही कर रहा था कि इसी दौरान वह मरीज अस्पताल से नौ दो ग्यारह हो गया.
Corona’s suspected patient:-
उसके इस तरह अचानक गायब होने से अस्पताल प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन भी परेशान हो गया. अस्पताल और पुलिस प्रशासन के पैरों टेल जमीन तब खिसक गयी जब उस मरीज की रिपोर्ट आयी और उस रिपोर्ट में वो मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया.
फिर क्या होना था. पुलिस प्रशासन ने उस मरीज की खोज और तेज कर दी. हर गली और मोहल्ले में उसकी पड़ताल शुरू हो गयी. पुलिस प्रशासन ने अस्पताल प्रशासन से उस मरीज के मरीज बारे जानकारी निकालना शुरू कर दिया। अस्पताल से मिली जानकारी से पता चला कि अस्पताल से भागा मरीज पहले अपने एक दोस्त के यहां ठहरा था.
पुलिस ने जब जब उस मरीज की पड़ताल शुरू की तो वो मरीज अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर घूमते हुए दिखाई पड़ा. पुलिस ने तत्काल उस मरीज को पकड़ लिया। पुलिस ने उसे एक खास तरह की ड्रेस पहनाई और एम्बुलेंस में बिठाकर अस्पताल में भर्ती करवाया।
द यूपी खबर आप सभी से ये अपील करता है कि अगर किसी को कोरोना वायरस होने के लक्षण हैं, तो वो तुरंत अस्पताल से संपर्क करे, ताकि वो खुद की भी जान बचा सके और दूसरों को भी इस वायरस से प्रभावित होने से बचाया जा सके.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :