सिद्धार्थनगर : बैलगाड़ी के ज़रिए यहां होता है खनन का गंदा खेल, दबंगों के आगे खाकी है फेल

बाँसी तहसील क्षेत्र में पड़ने वाली बूढ़ी राप्ती नदी में शुरू हुआ अबैध बालू खनन

फिर शुरू हुआ अबैध बालू खनन का खेल।

बाँसी तहसील क्षेत्र में पड़ने वाली बूढ़ी राप्ती नदी में शुरू हुआ अबैध बालू खनन।

ये भी पढ़ें – सिम्पैथी से बिहार में जलेगा चिराग या ढह जाएगा वोट बैंक

बैलगाड़ी(डल्लफ) से सुबह के समय की जाती है अबैध खनन के बालू की सप्लाई।

बाँसी तहसील व मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के अशोगवा में बूढ़ी राप्ती नदी में बिना ठेके ही किया जा रहा अबैध बालू खनन।

ये भी पढ़ें – हाथरस : ह्यूमन ट्रैफिकिंग का बड़ा मामला, किशोरियों के बंधक बनाया फिर क्या हुआ जानकर रूह कांप जाएगी

जिम्मेदारो की मिलीभगत से अक्सर होता है अबैध बालू खनन।

ठंड का मौसम शुरू होते ही खनन माफिया इस नदी के कई घाटों पर हो जाते है सक्रिय नही है किसी भी घाट ठेका।

 

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button